फोटो
Manyata ने शेयर की Pool फोटो, यूजर ने कहा,’ऐसे ज़ु ल्म मत करो हम लोग कहा जायेंगे !’

इन दिनों Sanjay Dutt परिवार संग holiday मन रहा हैं. फिल्म sanju की सफल से वह काफी खुश हैं और उनकी बिगड़ी हुयी छवि ने इस फिल्म के ज़रिये कुछ सुधार किया हैं.
अभिनेता रणबीर कपूर और निर्देशक राजकुमार हिरानी ने इस work में उनकी काफी help की हैं. इसी बीच Manyata Dutt ने एक तस्वीर share की हैं जिसमे वो pool में नहाते हुए नज़र आ रहीं हैं.
एक यूजर ने तारीफ करते हुए लिखा,’bhabhi ऐसे ज़ु ल्म मत करो हम लोग कहा जायेंगे !’ एक ने कहा,’मुझे तो लग रहा हैं की pani भी गर्म हो गया होगा. एक और
यूजर ने लिखा,’इस age में इतनी hotness कहा से लाती हो. एक और यूजर ने कह,’ मुझे तो आपसे pyar हो गया हैं.’
मान्यता ने Sanjay Dutt को किस करते हुए भी एक तस्वीर अपनी insta story में पोस्ट की है.
Manyata Dutt ने sanjay के साथ और परिवार संग singapore में कई जगह की images शेयर की हैं. Manyata ने friends के साथ भी कई तस्वीरें शेयर की हैं.
फिलहाल Sanjay Dutt की पुरानी ज़िंदगी फिर से पटरी पर laut आई हैं. और वो अपने आगे की ज़िंदगी को और भी khoobsorat बनाने की चाहह रखते हैं.
फिल्म sanju की सफलता के बाद अब ‘मुन्नाभाई ३ की शुरुवात जल्दी ही होगी.