लाइफ स्टाइल
शादीशुदा औरत 21 साल की कुँवारी बनकर करती थी लडके से ऑनलाइन बाते, फिर एक दिन..

जब से इन्टरनेट आया है उसके बाद से लोगो के बीच की दूरियां तो कम हो गयी है और कही न कही इसके कारण लोग भी एक दुसरे के जल्दी करीब आने लगे है. मगर हर सिक्के के दो पहलू होते है और वक्त रहते हुए हर पहलू का सामने आ जाता है तो ठीक ही रहता है. अभी हाल ही में एक केस देखने में आया है जो सिरहन पैदा कर देने वाला है. मामला बोकारो के पास के एक गाँव का है जहां का रहने वाला आनंद सागर कही बाहर रहकर के पढ़ाई करता था.
पढ़ाई के दौरान ही उसकी मुलाकात फेसबुक पर एक महिला से फेसबुक पर होती है जो अपने आपको 21 साल की लड़की बताती है. दोनों के बीच प्यारी प्यारी बाते होने लग गयी और बाते आगे भी काफी ज्यादा बढ़ गयी. अब आगे बढ़ी तो फिर मिलने का प्लान भी बना तो महिला ने उसे मिलने के लिए सेक्टर चार में बुला लिया.
यहाँ पर महिला ने उसके साथ में सेल्फी ली और उसे एक तरह से मूर्ख बनाया कि वो जवान ही है लेकिन बाद में युवक को पता लग गया कि वो तो 37 साल की है और एक नर्स है. यही नही उसकी शादी हो रखी है और उसके दो बच्चे भी है. युवक ने अब इस मामले को जाकर के पुलिस में दर्ज करवाया है और कहा है कि वो उस महिला से बात करना बंद कर चुका था तो उसे ध मकियां आने लगी जिसमे उससे कहा गया कि वो उससे छूटना चाहता है तो महिला को पांच लाख रूपये दे दे.
युवक के पास में उसकी रिकॉर्डिंग भी मौजूद है जिसे वो चाहे तो उपलब्ध करवा सकता है. पुलिस ने भी युवक के बताये आधार पर केस दर्ज कर लिया है और अब आगे की जांच की जा रही है जिस पर कार्यवाही भी की जाएगी. कही न कही ये केस काफी लंबा जा सकता है.