ऑटोमोबाइल
Maruti की ये किफायती एसयूवी लोग बहुत ही पसंद कर रहे है

भारतीय बाजार में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेग्मेंट तेजी से मशहूर हो रहा है। कम कीमत, लो मेंटनेंस और बेहतर माइलेज के चलते ज्यादातर लोग इस सेग्मेंट की गाड़ियों का चुनाव कर रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी ने बीते जून महीने में 12,833 यूनिट्स की बिक्री की है।जो कि पिछले साल के जून महीने के मुकाबले तकरीबन 182% ज्यादा है। पिछले साल के जून महीने में कंपनी ने इस एसयूवी के महज 4,542 यूनिट्स की ही बिक्री की थी।
नए मॉडल को पेश करने के साथ ही कंपनी ने इसके डीजल वेरिएंट को भी डिस्कंटीन्यू कर दिया था। फिलहाल ये एसयूवी केवल पेट्रोल इंजन के साथ ही बाजार में उपलब्ध है। कंपनी ने इसमें 1.5 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन प्रयोग किया है जो कि, 105PS की पावर और 138Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
ये इंजन 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आता है। इस एसयूवी में क्रूज़ कंट्रोल, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑटो एसी, ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रेन-सेंसिंग वाइपर और पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप जैसे फीचर्स मिलते हैं।
जहां तक सेफ़्टी की बात है तो मारुति विटारा ब्रेज़ा में डुअल फ्रंट एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं।
इसकी कीमत 7.51 लाख रुपये से लेकर 11.25 लाख रुपये के बीच है। इसका मैनुअल वेरिएंट 17.03 किलोमीटर प्रतिलीटर और ऑटोमेटिक वेरिएंट 18.76 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देती है।
सामान्य तौर पर वाहन का माइलेज ड्राइविंग स्टाइल और रोड कंडिशन पर निर्भर करता है, इसलिए इसमें भिन्नता संभव है।