विशेष
किचन से खाना चुराने की ‘मास्टरमाइंड कुत्तों’ की गजब तरकीब, देखें VIDEO

क्या जानवरों के वीडियो देखकर आपके चेहरे पर स्माइल आती है? अगर आपका जवाब हां है तो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो आपके लिए ही है. वीडियो में मास्टरमाइंड कुत्तों (Dogs) को देखकर आपका चेहरा जरूर खिल जाएगा.
इस वीडियो में किचन एरिया में 3 कुत्ते खड़े नजर आ रहे हैं. इनमें से एक कुत्ते को प्लेटफॉर्म पर रखे प्लेट का खाना चाहिए, लेकिन हाइट कम होने की वजह से वह उस थाली तक पहुंच नहीं पा रहा है. अब खाने को ऐसे तो छोड़ा नहीं जा सकता, इसलिए इस कुत्ते ने इंसानों वाली एक ट्रिक इस्तेमाल कर प्लेटफॉर्म तक पहुंचने की तरकीब निकाली. वह अपने साथ खड़े दो कुत्तों की पीठ पर चढ़ गया और प्लेट में रखा खाना उठा कर चलता बना.
Breaking News: Disturbing footage as criminal mastermind engages unwitting accomplices in audacious food heist.
📹: Imgur user AjKaramba pic.twitter.com/KDQ1FyDkM9
— Paul Bronks (@SlenderSherbet) October 29, 2020
इस वीडियो को Paul Bronks नाम के अकाउंट से 30 अक्टूबर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. 6 सेकेंड का यह वीडियो क्लिप छोटा जरूर है, लेकिन इसमें नजर आ रहे क्यूट कुत्तों की शैतानियां लोगों को खूब पसंद आ रही हैं. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया है, “इन मास्टरमाइंड कुत्तों ने किचन से खाना चोरी करने के लिए अनोखी तरकीब निकाली है.”
इस वीडियो को अब तक 1 लाख 5 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस वीडियो पर यूजर्स मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “इस मास्टरमाइंड कुत्ते की आंखों को देख कर समझिए कि ये आपसे पूछ रहा है, खाना लेने के लिए आपने क्या किया.”
SOURCE ARTICLE : TV 9 BHARATVARSH