फोटो
बजरंगी भाईजान की ‘मुन्नी’ ने शेयर की खूबसूरत तस्वीरें

01/08
हर्षाली मल्होत्रा एक भारतीय बॉलीवुड चाइल्ड आर्टिस्ट हैं। हॉल ही में बजरंगी भाईजान की ‘मुन्नी’ यानी हर्षाली मल्होत्रा ने कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं।
02/08
हर्षाली मल्होत्रा ने खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर कैप्शन लिखा- आज ब्लू है पानी पानी पानी …पूल पार्टी मस्ती …। इन तस्वीरों में ‘मुन्नी’ बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। ‘मुन्नी’ की हालिया तस्वीरें देख लोग ताज्जुब कर रहे हैं कि मुन्नी इतनी बड़ी हो गई है।
03/08
हर्षाली ने अपनी पहली डेब्यू फिल्म बजरंगी भाई जान में बेहतरीन म्यूट अदाकारी से दर्शकों का दिल जीता था।
04/08
इस फिल्म में मुन्नी की मासूमियत और हाथ उठाकर अपनी बात रखने का अंदाज हर किसी को पसंद आया था।
05/08
‘बजरंगी भाईजान’ में सलमान खान के बाद अगर किसी के बारे में सबसे ज्यादा बात हुई है, तो वो हैं उनकी मुन्नी यानी हर्षाली मल्होत्रा।
06/08
फिल्म बजरंगी भाई जान में शाहिदा के किरदार के लिए करीबन 1000 बच्चियों ने ऑडिशन दिया था, जिसमे से हर्षाली को चुना गया।
07/08
फिल्म बजरंगी भाई जान में हर्षाली का एक भी डायलॉग नहीं था, फिर भी वह दर्शकों को बहुत भायीं। बजरंगी भाई जान में हर्षाली सलमान खान, और करीना कपूर के साथ नजर आयी थीं।
08/08
हर्षाली ने अपने टीवी करियर की शुरुआत टीवी कमर्शियल्स से की। इसके अलावा हर्षाली जी टीवी और लाइफ ओके के शो में भी नजर आ चुकी हैं।
शेयर करें