विशेष
खुशखबरी: जल्द ही देश में उपलब्ध होगी चौथी वैक्सीन, बच्चों के लिए भी मानी जा रही है कारगर

कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण सबसे प्रभावी उपाय माना जा रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने देशभर में टीकाकरण अभियान को तेज कर दिया है। भारत में फिलहाल कोरोना की तीन वैक्सीन-कोवैक्सीन, कोविशील्ड (स्वदेशी) और स्पुतनिक वी (रूस की वैक्सीन) को प्रयोग में लाया जा रहा है।
हालांकि अब भारत के टीकाकरण कार्यक्रम के शस्त्रागार में एक नया हथियार जल्द ही शामिल होने जा रहा है। अदार पूनावाला के स्वामित्व वाले सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने नोवावैक्स कोविड-19 वैक्सीन के पहले बैच का उत्पादन शुरू कर दिया है। भारत में इस वैक्सीन को ‘कोवोवैक्स’ के रूप में जाना जाना जाएगा। खास बात यह है कि कोवोवैक्स को 18 साल से कम आयु वाले
लोगों के लिए भी बेहतर बताया जा रहा है।
स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक भारत को मिलने वाली इस चौथी वैक्सीन से टीकाकरण के अभियान में काफी तेजी आ जाएगी। देश के सभी लोगों का जल्द से जल्द टीकाकरण कराने की सरकार की सोच को इस वैक्सीन से और अधिक मजबूती मिलेगी। आइए इस बारे में लेख में विस्तार से जानते हैं।
वैक्सीन का उत्पादल शुरू हुआ
कोवोवैक्स के उत्पाद शुरू होने की जानकारी साझा करते हुए अदार पूनावाला ने बताया, ‘नोवोवैक्स द्वारा विकसित इस वैक्सीन का उत्पादन पुणे में इसी हफ्ते से शुरू हो गया है। यह वैक्सीन कई मामलों में खास होने वाली है। सबसे बड़ी बात यह है कि इससे 18 साल से कम आयु के बच्चों को भी सुरक्षित किया जा सकेगा, फिलहाल इसको लेकर परीक्षण किए जा रहे हैं। इस वैक्सीन को लेकर अब तक किए गए तमाम अध्ययनों में काफी बेहतर परिणाम देखने को मिले हैं।