फोटो
Nia Sharma की नीली ड्रेस ने बटोरी सुर्खियां, क्या Sara Ali Khan को कॉपी करने की है कोशिश?

टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) अपनी बोल्ड अदाओं के लिए जानी जाती हैं. अपनी फोटोज और वीडियोज से निया अक्सर सोशल मीडिया पर तहलका मचाए रहती हैं. निया (Nia Sharma Photoshoot) ने हाल ही में एक फोटोशूट करवाया है जिसमें वो किसी परी की तरह लग रही हैं. निया (Nia Look) इन तस्वीरों में बेहद बोल्ड लुक्स देती नजर आ रही हैं. निया (Nia Sharma Photos) का ये अंदाज उनके फैंस को काफी अट्रैक्ट कर रहा है.
निया ने शेयर की फोटोज
निया शर्मा (Nia Sharma) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. (Photo Credit: Nia Sharma Instagram)
फ्रिल ड्रेस में नजर आईं निया
इन तस्वीरों में निया (Nia Sharma Dress) नीले रंग की फ्रिल ड्रेस में नजर आ रही हैं. निया पर ये ड्रेस काफी फब रही हैं. (Photo Credit: Nia Sharma Instagram)
खुद को बताया मछली
निया (Nia Sharma Photos) ने तस्वीरों के शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- ऐसा लग रहा है मानो मछली आ गई पानी के बाहर. (Photo Credit: Nia Sharma Instagram)
सारा अली खान से मिलती है ड्रेस
निया शर्मा (Nia Sharma) का ये फोटोशूट लेकिन सारा अली खान (Sara Ali Khan) के फोटोशूट से काफी मिलता-जुलता है. निया ने सारा की ही तरह फ्रिल ड्रेस पहनी हुई है. (Photo Credit: Nia Sharma Instagram)
निया और सारा की ड्रेस
निया ने हाल के फोटोशूट में फ्रिल ड्रेस पहनी तो वहीं सारा ने फिल्मफेयर अवॉर्ड (Filmfare Awards) के लिए अपनी फ्रिल ड्रेस का चुनाव किया था. (Photo Credit: Nia Sharma Instagram)
निया का पिंक गाउन
निया ने इससे पहले भी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं, इन फोटोज में निया ने पिंक कलर का गाउन पहना हुआ था. जिसमें वाइट और ऑरेंज कलर की लेयर्स भी नजर आ रहे थे. (Photo Credit: Nia Sharma Instagram)
निया टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम
आपको बता दें, निया (Nia Sharma) टीवी इंडस्ट्री की सबसे चर्चित सेलेब्स की लिस्ट में शामिल हैं. निया को टीवी से लेकर सोशल मीडिया तक खूब पसंद किया जाता है.