गाड़ी नंबर है UP65CM4149. इस नंबर प्लेट को बनाने और बनवाने वाले ने अपनी भरपूर क्रिएटिविटी दिखाई है.
नंबरप्लेट में सपा के झंडे से शुरुआत है, फिर UP 65 लिखा है जिसमें क्रिएटिविटी थोड़ी कम नज़र आती है, फिर CM, कैपिटल में लिखा आता है. इसके बाद देवनागरी हिंदी में अखिलेश और फिर उसके ठीक नीचे 4149 को लिखने में जो रचनात्मकता दिखाई गयी वो काबिले तारीफ़ है, 4149 नंबर को यादव साबित कर दिया है नंबर प्लेट में.
“मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट और हाईवेज की साइट से जब हम गाड़ी का कच्चा-चिट्टा निकाले तो पता चला कि ये स्कार्पियो बनारस आरटीओ में रजिस्टर्ड है. उसके मालिक का नाम लालमन यादव. स्कार्पियो जो है डीज़ल से चलता है. गाड़ी की आरसी 23 नवंबर 2031 तक की है और मोटर व्हीकल टैक्स की वैलिडिटी तो भैया लाइफ टाइम की है.”
लालमन यादव ने मोटर व्हीकल एक्ट के नियमों को ठुल्लू दिखा दिया है. वइसे नंबरप्लेट के साथ छेड़खानी आपको हर गांव-गली में मिल जाएगी. इस तरह के क्रिएटिव नंबरप्लेट लगाना मोटर व्हीकल एक्ट के तहत गलत है. भारत के हर राज्य में मोटर व्हीकल एक्ट में फाइन के अलग-अलग नियम हैं.
इस लिंक पर जाइये और नंबरप्लेट के गाइडलाइन्स को आत्मसात कर लीजिए और फिर गाड़ी पर अप्लाई भी कीजिये, फिर कभियो गाड़ी के नंबरप्लेट के झोल में नहीं फसेंगें.
नंबरप्लेट के साथ और भी क्रिएटिविटी देखना चाहते हैं तो नीचे स्क्रॉल कीजिए