Connect with us

फोटो

कभी बिना कपड़ों के सीन देकर बटोरी थी सुर्खियां, खूब पसंद की जा रही है दीपिका की हमशक्ल की तस्वीरें

Published

on

अमाला की हॉट एंड बोल्ड अदाएं फैंस को दीवाना बना रही है, इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस के करीब 4 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं, उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही है।

 अमाला पॉल (Amala Paul) अपनी वेब सीरीज ‘कुडी येदमैथे’ (Kudi Yedamaithe) को लेकर इन दिनों चर्चा में हैं. इस साइंस फिक्शन को मशहूर कन्नड़ डायरेक्टर पवन कुमार ने डायरेक्ट किया है. (Instagram/Photo/AmalaPaul)

अमाला पॉल साउथ सिनेमा में किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं, वो तेलुगू के साथ-साथ तमिल और मलयालम फिल्मों में भी खूब नाम कमा चुकी हैं। फिल्मों के साथ-साथ अमाला पॉल अपनी बोल्ड तस्वीरों को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं, अब उन्होने अपना लेटेस्ट फोटोशूट समंदर किनारे से पोस्ट की है, जिसमें उनका बि किनी अवतार देखने को मिल रहा है।

Amala Paul 💃 Bio 😍 Wiki, 🏆 Photos, Videos, ⚡ Age, Husband, Hight, Weight  And More Biography

बि किनी फोटोशूट

एक्ट्रेस ने बि किनी में फोटोशूट को शेयर करते ही सोशल मीडिया यूजर्स के कमेंट्स की बाढ आ गई है,

वो लगातार कमेंट्स कर रहे हैं और अपनी चहेती हीरोइन की तारीफ कर रहे हैं, उनकी तस्वीरों को 3 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।

When Actress Amala Paul Gave Bold Scene In Front Of 15 People - पॉपुलर  एक्ट्रेस ने 15 लोगों के सामने दिया था न्यूड सीन, डायरेक्टर के इस सुझाव को  कर दिया था

फैंस दीवाना
अमाला की हॉट एंड बोल्ड अदाएं फैंस को दीवाना बना रही है, इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस के करीब 4 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं,  सीरीज में अमला पॉल शराब की लत की शिकार एक ईमानदार पुलिस अफसर का किरदार निभा रही हैं, जिसे 16 जुलाई को ओटीटी पर रिलीज किया है. इसमें उनके काम को लेकर काफी चर्चा चल रही है. (Instagram/Photo/AmalaPaul)

उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। मालूम हो कि अमाला को बॉलीवुड की डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण की हमशक्ल भी बताया जाता है,

Amala Paul Reveals How She Shot Bold Scene In 'Aadai' - इस एक्ट्रेस को 15  लोगों के सामने उतारने पड़े कपड़े, हो गई थी ऐसी हालत, वजह होश उड़ा देगी |  Patrika News

उन्होने अपने करियर में कई धमाकेदार रोल्स प्ले किये हैं, और सुपरहिट फिल्में भी दी है।

 इसके साथ ही इन दिनों उनकी ये फोटोज भी दर्शकों का ध्यान खींच रही हैं. अमाला पॉल (Amala Paul Latest Photo Shoot) की ये तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं. (Instagram/Photo/AmalaPaul)

नं गी सीन देकर लाइमलाइट
अमाला को साउथ फिल्म अदाई के लिये जाना जाता है, जिसमें उन्होने न्यू ड सीन देकर खूब सुर्खियां बटोरी थी,

इसके अलावा अगर उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें, तो तेलुगू वेब सीरीज Kudi Yedamaithe को लेकर भी खूब चर्चा में थी। वेब सीरीज में अमाला के साथ राहुल विजय, रवि प्रकाश आदि जैसे कई कलाकार नजर आये हैं।

 ऑफ व्हाइट कलर की डीप नेक ड्रेस में Amala के ये बोल्ड पिक्स इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहे हैं. इसमें वो जितनी खूबसूरत लग रही हैं उनती ही बोल्ड और ग्लैमरस भी लग रही हैं. फैंस इसपर काफी कमेंट कर रहे हैं. (Instagram/Photo/AmalaPaul)

 (Instagram/Photo/AmalaPaul)

 (Instagram/Photo/AmalaPaul)

 (Instagram/Photo/AmalaPaul)

 इसके साथ ही तमिल और तेलुगू में बन रही फिल्म 'कैडेवर' का उनका खुद का निर्माण भी जल्द ही पूरा हो जाएगा. (Instagram/Photo/AmalaPaul)

 अमला पॉल (Amala Paul Instagram) को इंडस्ट्री में करीब 12 साल हो चुके हैं. शुरुआत में बिना ब्रेक के उन्होंने कई फिल्मों में काम किया. कई उतार-चढ़ाव का अनुभव किया और अपनी एक जगह बनाई. (Instagram/Photo/AmalaPaul)

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *