विशेष
PHOTOS: शिमला में बादल फटने से घर-दुकान और होटलों को भारी नुकसान, NH-5 हुआ बंद
हिमाचल प्रदेश में इन दिनों बारिश और आसमानी बिजली का कहर जारी है. बारिश के बाद कई जगहों पर बादल फटने जैसी घटनाओं के बाद आवागमन पूरी तरह से ठप पड़ा है. शिमला जिले के तहत आने वाले बधाल में बादल फटने से नेशनल हाइवे 5 बंद है. वहीं किन्नौर और स्पीति के लिए भी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से अवरुद्ध है. इलाके में बादल फटने के बाद आई बाढ़ ने एक होटल समेत कई वाहनों को भारी नुकसान पहुंचाया है. बधाल खड्ड में पानी बढ़ने से मुख्य मार्ग पर पैदल आवाजाही मुश्किल हो गई है.
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लोगों को सचेत किया
घटना सोमवार की अल सुबह 3 बजकर 40 मिनट की है, जब बादल फटने के बाद पूरी सड़क ही धंस गई है जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लोगों को सचेत किया है और इस रास्ते से आने-जाने पर पूरी तरह से रोक लगा रखी है.
बाढ़ की चपेट में आने से वाहन भी बहे
इस घटना में कितना नुकसान हुआ है अभी इसका आंकलन नहीं हो पाया है. सूचना है कि बाढ़ की चपेट में आने से वाहन भी बहे हैं. बताया जा रहा है कि बधाल के जंगल में बादल फटे हैं. उस के बाद इलाके में बाढ़ की स्थिति बन गई है.
नेशनल हाइवे पर बिखरा मलबा
वहीं बाढ़ का मलबा नीचे आ कर नेशनल हाईवे में बिखर गया है. जिसके बाद नेशनल हाईवे पर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है.
पानी के साथ बह गईं गाड़ियां
वहीं बादल फटने से चपेट में आए होटल के मालिक तुला राम ने बताया कि होटल को काफी नुकसान हुआ है. वहीं आसपास मौजूद दुकानें और वहां खड़ी गाड़ियां भी इस आपदा की चपेट में आ गईं, जिससे लोगों को काफी नुकसान हुआ है. कुछ लोगों की गाड़ियां तो पानी के साथ ही बह गईं, जिनमें से कुछ का पता भी नहीं चल पाया है.
बादल फटने से नेशनल हाइवे बन्द हो गया है
पुलिस चौकी प्रभारी ज्यूरी चंदन नेगी ने बताया कि, बादल फटने से नेशनल हाइवे बन्द हो गया है. एक होटल को भी काफी नुकसान हुआ है. गाड़ियों को भी बाढ़ से नुकसान हुआ है. खतरे को देखते हुए मुख्य मार्ग पर पैदल आवाजाही भी रोक दी गई है. मार्ग खोलने की प्रक्रिया आरम्भ हो गई है. (फोटो साभारः ANI)