बॉलीवुड
PHOTOS: स्टाइल ट्रेंड बना येलो COAT, मोनालिसा और सपना का लुक हुआ वायरल
भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा और डांस क्वीन सपना चौधरी दोनों ही अपने लुक्स और काम को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. एक ने जहां टीवी पर डायन बनकर अपने एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है तो वहीं सपना डांस के बाद एक्टिंग और सिंगिंग में अपना नाम कमा रही हैं. वैसे तो दोनों ग्लैमर इंडस्ट्री का हिस्सा हैं लेकिन आज हम इन दोनों को एक साथ लेकर आए हैं. मोनालिसा और सपना चौधरी पिछले दिनों एक ही फैशन ट्रेंड को फॉलो करती नजर आईं. येलो कोट लुक में इन दोनों की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. दोनों कलाकार अलग-अलग इवेंट्स में येलो कर को कैरी किए नजर आए.
मोनालिसा एक रियलिटी शो का हिस्सा बनने पहुंचीं
सपना चौधरी जहां दिल्ली के इवेंट में इस ग्लैमरस लुक में पहुंची तो वहीं मोनालिसा एक रियलिटी शो का हिस्सा बनकर गईं.
मोनालिसा ने ब्लैक ड्रेस के साथ येलो ब्लेजर पहना
सपना चौधरी ने जहां येलो कलर को व्हाइट कॉरसेट टॉप के साथ कैरी किया तो वहीं मोनालिसा ने ब्लैक ड्रेस के साथ येलो ब्लेजर को मिस मैच किया.
सपना ने गले में स्टेटमेंट ज्वैलरी कैरी की
सपना ने फॉर्मल सूट लुक को कैरी किया जिसमें एक्ट्रेस ने ओपन स्लीक हेयर स्टाइल बनाया. इसी के साथ सपना ने गले में स्टेटमेंट ज्वैलरी और रेड बोल्ड लिप्स को कंबाइन किया. साथ में हाई हील्स उनके उसे लुक को कंप्लीट करने के लिए काफी रही.
मोनालिसा ने ब्लैक कलर की लेस ड्रेस पहनी
दूसरी तरफ मोनालिसा ने ब्लैक कलर की लेस ड्रेस के साथ येलो ब्लेजर को कैरी किया. हाई पोनी और मिनिमल मेकअप लुक में मोना काफी प्रिटी नजर आ रही थीं. इसी के साथ मोना की ब्लैक हाई हील्स ने उनके लुक को कंप्लीट करने का काम किया.
दोनों ही एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं
बता दें कि दोनों ही एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इनके ग्लैमरस अंदाज के अलावा इनका ट्रेडिशनल लुक भी फैंस के बीच खूब पसंद किया जाता है.