बॉलीवुड
PHOTOS हुईं वायरल नेहा धूपिया पति के साथ मालदीव में मना रही हैं
बॉलीवुड सेलेब्स को गर्मियों और मानसून की छुट्टियों के लिए मालदीव में क्वालिटी टाइम स्पेंड करना खूब पसंद आता है. मलाइका अरोड़ा, मंदिरा बेदी, शाहरुख खान के बाद नेहा धूपिया और अंगद बेदी भी बीच हॉलीडे पर निकल गए हैं. नेहा धूपिया ने पति के साथ अपनी कुछ बिकिनी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. बता दें कि 27 अगस्त को नेहा अपना 39वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इस मौके को सेलिब्रेट करने के लिए ये कपल मालदीव पहुंचा है.
नेहा 27 अगस्त को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं
अंगद और नेहा मालदीव में बर्थडे वीक सेलिब्रेट करने पहुंचे हैं. नेहा मंगलवार को अपना 39वां जन्मदिन मना रही हैं.
नेहा और अंगद ने एक बड़ा खुलासा किया था
अंगद और नेहा ने पिछले साल गुपचुप फैमिली फंक्शन में शादी रचा ली थी. दोनों की एक प्यारी बेटी मेहर भी है.
नेहा ने पिछले साल अचानक शादी करके सबको चौंका दिया था
प्रेग्नेंसी के दौरान भी नेहा ने किसी तरह की छुट्टियां नहीं मनाई. वह लगातार अपने शो को होस्ट करती रहीं. इतना ही नहीं अपने इसी शो में बेटी मेहर के पैदा होने के पहले नेहा और अंगद ने एक बड़ा खुलासा किया था.
प्रेग्नेंसी के दौरान भी नेहा लगातार काम करती रहीं
अंगद ने बताया कि नेहा शादी के पहले ही पेग्नेंट हो गई थीं. इस वजह से उन्हें अपने घर में काफी डांट भी पड़ी थी. बाद में दोनों के घरवाले मांग गए और दोनों की शादी हो गई.
बता दें कि नेहा ने पिछले साल अचानक शादी करके सबको चौंका दिया था. वहीं बाद में उनके प्रेग्नेंट होने की खबर ने भी काफी सुर्खियां बटोरी थीं.