विशेष
PHOTOS: घर की तीसरी मंजिल पर चढ़ गया सांड, क्रेन की मदद से नीचे उतारा

हरियाणा के जींद जिले में एक सांड घर की तीसरी मंजिल पर चढ़ गया. तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसे क्रेन की मदद से रेस्क्यू किया गया. मामला जींद की पुरानी अनाज मंडी का है. सांड अचानक घर की छत पर चढ़ गया जिसकी सूचना जिला प्रसाशन के अधिकारियों दी गई और तीन घंटे के बाद सांड को बचा लिया गया.
मौके पर पहुंचे पशुपालन विभाग के डॉक्टर ने बताया की पुरानी अनाज मंडी में तीसरी मंजिल में एक सांड के छत पर चढ़ने की सूचना मिली थी. इसलिए वैक्सीनेशन की तैयारियों को बीच में छोड़कर यहां पहुंचे हैं. उन्होंने बताया की सांड को पहले न शा दिया गया और फिर आम जनता की मदद से सांड को सुरक्षित निकाला गया.
उन्होंने बताया की मकान बहुत पुराना था, इसलिए घर की छत से सांड को बचाना बहुत रिस्की था. काफी लोग भी छत पर चढ़े हुए थे. लेकिन सांड के चारों तरफ पट्टे बांधकर सुरक्षित उतार लिया गया है. उन्होंने बताया की मकान बहुत पुराना था, इसलिए घर की छत से सांड को बचाना बहुत रिस्की था. काफी लोग भी छत पर चढ़े हुए थे. लेकिन सांड के चारों तरफ पट्टे बांधकर सुरक्षित उतार लिया गया है.
वहीं मकान के मालिक ने बताया कि आज सुबह बरसात से बचने के लिए सांड घर की छत पर चढ़ गया था. जैसे उन्हें इस बात का पता चला तो उन्होंने पशुपालन विभाग को सूचित किया.
वहीं सांडे की छत पर चढ़ने की सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ मौके पर पहुंच गई. करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सांड को नीचे उतार लिया गया.