फोटो
अक्षय कुमार की को-एक्ट्रेस पूनम झावेर की तस्वीरों ने उड़ाई नींद, 44 की उम्र में बोल्डनेस से बढ़ा रहीं पारा!

साउथ (South Films) और हिंदी की कई फिल्मों (Bollywood Films) में काम कर चुकीं पूनम झावेर की फोटोज (Poonam Jhawer) इंटरनेट का टेंप्रेचर बढ़ा रही हैं. 90 के दशक में आई फिल्म ‘मोहरा’ ने पूनम को रातोंरात स्टार बना दिया था. हर किसी को इनकी सादगी और खूबसूरती भा गई थी, लेकिन अब इससे बिल्कुल उलट वो अपनी बोल्डनेस के लिए जानी जाती हैं. देखिए उनकी कुछ Photos..
साउथ और हिंदी की कई फिल्मों में काम कर चुकीं पूनम झावेर (Poonam Jhawer) कुछ समय से फिल्मों से तो दूर हैं, लेकिन सो शल मीडि या (S ocial M edia) पर उनके जलवे बरकरार हैं.
90 के दशक में आई फिल्म मोहरा ने पूनम झावेर को रातोंरात स्टार बना दिया था. हर किसी को इनकी सादगी और खूबसूरती भा गई थी. इसमें उन्होंने सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) की पत्नी का किरदार निभाया था.
पूनम ने और भी कई हिंदी फिल्मों में काम किया लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली, जिसके बाद वो हिंदी फिल्मों से गायब हो गईं. इसके बाद उन्होंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री (South Film Industry) का रुख किया और वहां अपनी पहचान बनाने की कोशिश की. वहां उनकी कुछ फिल्में हिट भी हुईं.
पूनम ने 2012 में आई अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी-ओ माय गॉड से बॉलीवुड में वापसी की थी, जिसमें वो राधे मां से प्रेरित किरदार में नजर आईं थीं. इसके अलावा फिल्म आर राजकुमार में भी वो काम कर चुकी हैं जो 2013 में आई थी.
फिल्मों के अलावा पूनम झावेर ने प्रोडक्शन में भी हाथ आजमाया है. पूनम एक सिंगर भी हैं और इसमें भी अपना जौहर दिखा चुकी हैं.
पूनम झावेर उस वक्त से अचानक चर्चा में आ गई थीं जब उनकी कुछ बोल्ड तस्वीरें सो शल मी डिया पर वा यरल हुईं.
ग्लै म र जगत के अलावा पूनम झावेर आजकल समाज सेवा के काम से भी जुड़ी हुई हैं. वो कुछ महिला संगठनों और एनजीओ के साथ काम कर रही हैं.
ए क्ट्रेस पूनम झावर ने कुछ समय पहले प्लास्टिक सर्जरी करवाई थी, जिसके बाद उनकी कुछ तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब शे यर की जा रही थी. कारण था उनका बदला हुआ लुक. अब आप उन्हें पहचान नहीं पाएंगें.