फोटो
PICS: इन तस्वीरों के कारण सुर्खियों में आई यह विदेशी एक्ट्रेस, अक्षय कुमार के साथ कर चुकी हैं काम
विदेशी एक्ट्रेस और मॉडल ल्युसिंडा निकोलस कुछ तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. इस कारण वह जमकर सुर्खियां बटोर रही हैं. ल्युसिंडा निकोलस सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी नई-नई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं. ल्युसिंडा निकोलस ने हाल ही में अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें यहां शेयर की है, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है. इन तस्वीरों में ल्युसिंडा निकोलस लाइट ब्राउन कलर की बिकिनी में नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर लोग ल्युसिंडा निकोलस की इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं. इन तस्वीरों में ल्युसिंडा निकोलस की लुक की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं. तो आइए, आपको भी दिखाते हैं ल्युसिंडा निकोलस की उन तस्वीरों को जिन्हें लोग इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल कर रहे हैं.
अक्षय के साथ किया काम

बता दें, ल्युसिंडा निकोलस ने 2013 में रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म ‘बॉस’ के गाने पार्टी ऑल नाइट से बॉलीवुड में एंट्री की थी.
इस टीवी शो से मिली इंडिया में पहचान

ल्युसिंडा निकोलस सलमान खान की शो ‘बिग बॉस’ के घर में पड़ोसी के तौर पर शामिल हुई थीं.
ऑस्ट्रेलियन मॉडल और एक्ट्रेस

बता दें ल्यूसिंडा एक ऑस्ट्रेलियन मॉडल और एक्ट्रेस हैं.
योगा के प्रति खास लगाव

ल्युसिंडा ने 13 साल की उम्र से ही योगा क्लासेज लेना शुरू कर दिया था. इतना ही नहीं वह स्पोर्ट्स में भी काफी अच्छी हैं. उन्होंने लॉन्ग डिस्टेंस रनिंग और टैनिस जैसे स्पोर्ट्स में पार्टिसिपेट किया है.
17 साल की उम्र में की थी मॉडलिंग करियर की शुरुआत

ल्युसिंडा ने अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत 17 साल की उम्र में की थी. उस वक्त उन्होंने साउथ ऑस्ट्रेलियन के ब्यूटि पेजेंट का खिताब जीता था. इसके बाद उन्होंने मॉडलिंग में कुछ वक्त काम किया. (फोटो साभारः सारी तस्वीरें ल्युसिंडा निकोलस के इंस्टाग्राम अकाउंट से ली गई हैं)