90 के दशक में एक्टर चंकी पांडे ने उस जमाने के कई सुपरस्टार्स के साथ काम किया है. चंकी ने सनी देओल के साथ कई फिल्मों में काम किया है. चंकी और सनी साथ में विश्वात्मा, फुल एंड फाइनल सहित कई फिल्मों में नजर आए थे. चंकी ने फिल्म विश्वात्मा के समय का एक किस्सा सभी के साथ साझा किया है.
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में चंकी पांडे ने बताया कि सनी देओल ने उनकी सारी सिगरेट फ्लाइट में सभी में बांट दी थीं जब वह सो रहे थे साथ ही बताया उसके बाद क्या हुआ. चंकी ने कहा- मुझे याद है हम विश्वात्मा की शूटिंग खत्म करके नैरोबी से लौट रहे थे. मैंने नैरोबी से ढेर सारी सिगरेट्स खरीदी थीं. मैं फ्लाइट में सो गया था. जब मुझे किसी ने जगाया और बताया कि सनी फ्लाइट में सभी को सिगरेट बांट रहे हैं.
चंकी ने आगे कहा- सनी स्मोक नहीं करता था, मेरे बैग में ढेर सारी सिगरेट थी, मैंने सोचा मुझे भी मेरे हिस्से की मिलनी चाहिए. जब हम मुंबई एयरपोर्ट पहुंचने वाले थे तब मुझे पता चला कि सनी ने मेरी सिगरेट फ्लाइट में बांटी हैं. मुझे गुस्सा आ गया. उन्होंने मुझे आकर कहा- तुम्हे दयालु होना चाहिए. तुम्हे हमेशा शेयर करना चाहिए.
वर्कफ्रंट की बात करें तो चंकी पांडे आखिरी बार सैफ अली खान के साथ जवानी जानेमन में नजर आए थे. वह हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज अभय 2 में विलेन के किरदार में नजर आए थें. चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे भी बॉलीवुड में कदम रख चुकी हैं. अनन्या ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से बॉलीवुड में एंट्री की थी. वह आखिरी बार ईशान खट्टर के साथ फिल्म खाली-पीली में नजर आईं थीं.
SOURCE ARTICLE : TV 9 BHARAT VARSH