रिश्ते
राजस्थानः जिसे दादा कहती थी नाबालिग उसी ने किया रे प, बुजुर्ग फरार

इस दौर में संवेदनाएं शून्य होती जा रही हैं और रिश्ते तार-तार. राजस्थान के जोधपुर से रिश्तों को तार-तार कर देने वाली ऐसी ही एक घ टना सामने आई है. जोधपुर में एक बुजुर्ग पर 14 साल की नाबालिग से रे प का आ रोप लगा है. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मामला दर्ज कर आ रोपी की तलाश शुरू कर दी है. पीड़िता का मेडिकल भी कराया जा चुका है.
जानकारी के मुताबिक, घट ना राजस्थान के जोधपुर के ओसियां थाना क्षेत्र के एक गांव की है. बताया जाता है कि एक 14 साल की किशोरी पड़ोस में ही रहने वाले 68 साल के बुजुर्ग को दादा बोलती थी. किशोरी उस बुजुर्ग के पोते-पोतियों के साथ खेलती थी. वह पीड़िता के पिता के साथ अक्सर उसके घर भी आता था. पीड़िता की मां नहीं है ऐसे में वह घर पर अकेले ही रहती थी.
पीड़िता के मुताबिक उसके पिता चौकीदार की नौकरी करते हैं. घ टना के दिन पिता अपनी ड्यूटी पर गए थे. पीड़िता का आ रोप है कि उसे घर में अकेले पाकर बुजुर्ग पीछे से आया और उसके साथ रे प किया. पीड़िता का आ रोप है कि बुजुर्ग ने उसके साथ रे प के बाद यह ध मकी भी दी कि किसी को बताया तो गला घोंट देंगे. इस घटना के कई दिन बाद पीड़िता ने अपने पिता को आपबीती बताई.
इसके बाद आ रोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ. पुलिस आ रोपी बुजुर्ग की तलाश कर रही है. वह फरार बताया जाता है. आ रोपी की गि रफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगातार छापेमारी कर रही है.
source aajtak