बॉलीवुड
टीचर की टांगे देखने के लिए मेज के नीचे घुस जाते थे, बॉलीवुड के इस एक्टर की पत्नी के साथ था Ranbir Kapoor का अफेयर.

बॉलीवुड के इस एक्टर की पत्नी के साथ था Ranbir Kapoor का अफेयर, टीचर की टांगे देखने के लिए मेज के नीचे घुस जाते थे
Ranbir Kapoor Birthday बॉलीवुड के चॉकलेटी ब्वॉय रणबीर कपूर का 28 सितंबर को जन्मदिन है.रणबीर कपूर बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने से पहले इमरान खान की पत्नी अवंतिका मलिक को डेट कर चुके हैं. हालांकि इस बात को काफी वक्त हो चला है. रणबीर अवंतिका को बहुत पसंद करते थे. वे अवंतिका को रोज ही टीवी सेट पर छोड़ने जाते थे. रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने करीब पांच साल तक एक दूसरे को डेट किया.
बता दें, रणबीर बचपन से ही शरारती रहे हैं. उनका पढ़ाई में भी मन नहीं लगता था.
यही नहीं उन्होंने ऐश्वर्या राय को भी अपने दसवीं कक्षा के नंबर गलत बताए थे.
एक इंटरव्यू में तो उन्होंने खुद इस बात को माना की बचपन में अपनी क्लास की टीचर की टांगे देखने के लिए मेज के नीचे घुस जाते थे.
रणबीर ने बताया कि उनके स्कूल में सारी टीचर्स साड़ी पहनकर आती थीं. लेकिन अंग्रेजी की टीचर ऐसी थीं जो स्कर्ट पहनकर आती थीं.
फिर वो और उनका एक दोस्त मैडम की टांगें देखने के लिए मेज के नीचे घुस जाते थे. उस वक्त वे आठवीं क्लास में थे. दरअसल, रणबीर को उस टीचर से प्यार हो गया था.
इस बात की शिकायत के लिए रणबीर की मां नीतू कपूर को स्कूल बुलाया गया. जहां वे चुपचाप खड़ी रहीं. रणबीर को लेकर उन्हें काफी शर्मिंदगी उठानी पड़ी.