Connect with us

बॉलीवुड

टीचर की टांगे देखने के लिए मेज के नीचे घुस जाते थे, बॉलीवुड के इस एक्टर की पत्नी के साथ था Ranbir Kapoor का अफेयर.

Published

on

बॉलीवुड के इस एक्टर की पत्नी के साथ था Ranbir Kapoor का अफेयर, टीचर की टांगे देखने के लिए मेज के नीचे घुस जाते थे

 

Ranbir kapoor aishwarya rai05

Ranbir Kapoor Birthday बॉलीवुड के चॉकलेटी ब्वॉय रणबीर कपूर का 28 सितंबर को जन्मदिन है.रणबीर कपूर बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने से पहले इमरान खान की पत्नी अवंतिका मलिक को डेट कर चुके हैं. हालांकि इस बात को काफी वक्त हो चला है. रणबीर अवंतिका को बहुत पसंद करते थे. वे अवंतिका को रोज ही टीवी सेट पर छोड़ने जाते थे. रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने करीब पांच साल तक एक दूसरे को डेट किया.

Ranbir Kapoor in Saawariya

बता दें, रणबीर बचपन से ही शरारती रहे हैं. उनका पढ़ाई में भी मन नहीं लगता था.

Ranbir kapoor

यही नहीं उन्होंने ऐश्वर्या राय को भी अपने दसवीं कक्षा के नंबर गलत बताए थे.
Ranbir kapoor aishwarya rai06
एक इंटरव्यू में तो उन्होंने खुद इस बात को माना की बचपन में अपनी क्लास की टीचर की टांगे देखने के लिए मेज के नीचे घुस जाते थे.

Deepika ranbir

रणबीर ने बताया कि उनके स्कूल में सारी टीचर्स साड़ी पहनकर आती थीं. लेकिन अंग्रेजी की टीचर ऐसी थीं जो स्कर्ट पहनकर आती थीं.

Ranbir kapoor

फिर वो और उनका एक दोस्त मैडम की टांगें देखने के लिए मेज के नीचे घुस जाते थे. उस वक्त वे आठवीं क्लास में थे. दरअसल, रणबीर को उस टीचर से प्यार हो गया था.

Ranbir Kapoor in Rockstar

इस बात की शिकायत के लिए रणबीर की मां नीतू कपूर को स्कूल बुलाया गया. जहां वे चुपचाप खड़ी रहीं. रणबीर को लेकर उन्हें काफी शर्मिंदगी उठानी पड़ी.

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *