बॉलीवुड
Sapna Choudhary ने वेस्टर्न और एथनिक Photoshoot से धड़काया फैंस का दिल, देखिए LATEST PHOTOS

छोटे पर्दे से लेकर bollywood तक सब जगह अपने डांस और गानों से तबाही मचाने वाली सपना चौधरी (Sapna Choudhary) इन दिनों अपनी तस्वीरों के चलते लोगों को हैरत में डाल रही हैं. उनका नया photoshoot पूरे social media पर छाया हुआ है. आम तौर पर Sapna Choudhary का desi अंदाज लोगों को पसंद आता है वहीं जब वह वेस्टर्न लुक में सामने आती हैं तो देखने वालों की धड़कनें धम जाती हैं. लेकिन उनके नए फोटोशूट में उनका western अंदाज और ethnic look दोनों ही कहर ढा रहे हैं. देखिए Sapna Choudhary का यह जबरदस्त अंदाज…
Sapna Choudhary
हरियाणवी डांसर Sapna Choudhary आज अपने shows के अलावा कई बड़े stars के साथ काम करने को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं.

शानदार है western look
रोहतक की Sapna Choudhary आज पूरे india में अपने काम की वजह से जानी जा रही हैं.
शुरुआत 3100 रुपये से
कभी अपने करियर की शुरुआत 3100 रुपये से करने वाली Sapna Choudhary एक शो के लगभग 5 lakh रुपये चार्ज करती हैं.
शोज के लिए आलोचना
सपना को कुछ साल पहले उनके dance shows के लिए आलोचना का भी सामना करना पड़ा था जिसके बाद sapna ने आत्मह त्या करने की कोशिश भी की थी.
big boss सीजन 11
इसके बाद टीवी रियलिटी शो big boss के सीजन 11 में आने का सपना को मौका मिला और उनकी जिंदगी ने एक नया मोड़ ले लिया.
15 crore नेट वर्थ
एक website के आकंड़ों की मानें तो Sapna Choudhary के पास लगभग 15 करोड़ के आसपास की नेट वर्थ है.
Sapna Choudhary का सपना
Sapna Choudharyहरियाणा में एक प्रोडक्शन हाउस खोलना चाहती हैं जहां पर स्टेट के युवा कलाकारों को काम करने का मौका दिया जाएगा.