Connect with us

बिज़नेस

SBI Alert! हर महीने होगी 10 हजार रुपये की कमाई, आज ही Annuity Scheme में करें इन्वेस्ट

Published

on

आज के दौर में हर शख्स अपनी मासिक कमाई में इजाफा करना चाहता है. इसके लिए कुछ लोग नौकरी बदलने का सहारा लेते हैं और कुछ निवेश का. अगर आप अपनी आय बढ़ाने के लिए निवेश करना चाहते हैं तो हम आपको कुछ ऐसी स्कीम की जानकारी दे रहे हैं जो निश्चित कमाई के लिए सबसे बेहतर विकल्प है. एसबीआई एन्युटी स्कीम (SBI Annuity Scheme) में निवेश के जरिए आप हर महीने अच्छी कमाई कर सकते हैं.

SBI की एन्युटी स्कीम को समझिए

Understand SBI's Annuity Scheme

SBI की इस स्कीम में 36, 60, 84 या 120 महीने की अवधि के लिए निवेश किया जा सकता है. इसमें निवेश पर ब्याज दर वही होगी, जो चुनी हुई अवधि के टर्म डिपॉजिट के लिए होती है. मान लीजिए कि अगर आपने पांच साल के लिए फंड डिपॉजिट किया, तो आपको पांच साल की फिक्स्ड डिपॉजिट पर लागू होने वाली ब्याज दर के हिसाब से ही आपको ब्याज मिलेगा. इस स्कीम का फायदा भारत का कोई भी नागरिक ले सकता है.

किसी भी शाखा से कर सकते हैं निवेश

You can invest from any branch

आप SBI की सभी शाखाओं से Annuity Scheme में निवेश कर सकते हैं. इसकी शुरुआती या कम से कम रकम 25 हजार रुपये है. SBI के कर्मचारी और पूर्व कर्मचारियों को 1 फीसदी ज्यादा ब्याज मिलेगा. जबकि वरिष्ठ नागरिकों को 0.5 फीसदी अधिक ब्याज दिया जाएगा. Term Deposit की ब्याज दरें इस योजना पर भी लागू होंगी.

एकमुश्त रकम पाने के लिए बेहतर प्लान

Best plan to get lump sum amount

एन्यूटी का भुगतान डिपॉजिट होने के अगले महीने से निर्धारित तारीख को किया जाएगा. ये भुगतान TDS काटकर बचत खाते या चालू खाते में कर दिया जाएगा. ये एकमुश्त रकम पर अच्छा रिटर्न पाने के लिए बेहतर प्लान है. इतना ही नहीं, विशेष परिस्थितियों में एन्यूटी के बैलेंस अमाउंट के 75% तक की राशि का ओवरड्राफ्ट /कर्ज मिल सकता है. बचत खाते से Annuity Scheme में बेहतर रिटर्न मिलता है.

मासिक आय बढ़ाने के लिए क्या करें

What to do to increase monthly income

अगर कोई निवेशक हर महीने 10 हजार रुपये की मासिक आय चाहता है तो उसके लिए निवेशक को 5 लाख 7 हजार 965 रुपये और 93 पैसे जमा कराने होंगे. जमा कराई गई धनराशि पर आपको 7 फीसदी की ब्याज दर से रिटर्न मिलेगा जिससे निवेशक को हर महीने तकरीबन 10 हजार रुपये की कमाई होगी.

एन्युटी स्कीम के मुकाबले RD पर ज्यादा भरोसा

More trust in RD than annuity scheme

आम तौर पर मिडिल क्लास लोगों के पास एकमुश्त रकम का अभाव होता है. ऐसे में ज्यादातर लोग रिक्योरिंग डिपोजिट (Recurring deposit) में निवेश के जरिए अपना भविष्य सुरक्षित करते हैं.  RD में छोटी-छोटी बचत के जरिए रकम को इकट्ठा किया जाता है और फिर उस पर ब्याज लगाकर निवेशक को वापस कर दिया जाता है. इस वजह से आम लोगों में Annuity Scheme के मुकाबले Recurring Deposit काफी पसंद किया जाता है.

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *