बॉलीवुड
Shaadi के चंद दिनों बाद ही प्रे गनेंट हुई Rakhi Sawant, पति बोला- ‘ये कैसे हो सकता है,

ड्रामा क्वीन Rakhi Sawant इन दिनों अपने नाम को s howoff करती हुई नज़र आ रही हैं। आए दिन उनका एक नया ड्रामा लोगों के बीच आ रहा है। राखी सावंत के ड्रामे पर लोगों को भरोसा है भी या नहीं, लेकिन वे एक के बाद एक twist लेकर सोशल मीडिया पर सामने आ रही हैं। अभी तक राखी सावंत के पति का s ecrets सुलझा ही नहीं कि वे एक नया र हस्य लेकर सामने आ गई, जिसके बाद फैंस ने उन्हें सोशल मीडिया पर ही ट्रोल कर दिया। जी हां, राखी सावंत के पति को छोड़िए, अब कहानी में एक नया twist आ गया।
मां बनने वाली हूं- राखी सावंत
Rakhi Sawant ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वे कहती हुई नज़र आ रही हैं कि जानू मैं मां बनने वाली हूं। इतने में ही पीछे से आवाज़ आती है कि ऐसा कैसे हो सकता है…मैं तो england में था। मतलब साफ है कि ये आवाज़ उनके पति की थी, लेकिन कुछ भी कह पाना मुश्किल है। हालांकि, Rakhi Sawant सीरियसली मां बनने वाली हैं या फिर उन्होंने सिर्फ मज़ाक के तौर पर यह वीडियो शेयर किया, इसके बारे में किसी को भी कुछ नहीं पता। तुम्हारा फोटो तो था न- राखी सावंत
वीडियो में जब शख्स Rakhi Sawant से कहता हुआ नज़र आता है कि मैं तो इंग्लैंड में था, तो तुम मां कैसे बन सकती हो, तो इसके बाद उन्होंने कहा कि तुम नहीं थे, लेकिन तुम्हारा photo तो था। राखी सावंत के इस video को लोग मज़ाक के तौर पर देख रहे हैं, लेकिन कहानी में एक नया ट्विस्ट जल्दी ही सबके सामने आएगा। बता दें कि Rakhi Sawant का नाम अक्सर वि वादों के साथ जुड़ता रहा है, जिसकी वजह से लोगों ने उन पर भरोसा ही करना छोड़ दिया है। पति के घर में किया गृह प्रवेश हाल ही में Rakhi Sawant ने एक अन्य वीडियो शेयर किया था,
जिसमें उन्होंने कहा कि आज वे लाल जोड़ा पहनकर तैयार हैं और अपने पति के घर में grah pravesh करेंगी, जिसको लेकर वे बहुत ज्यादा nervous हैं। बता दें कि राखी सावंत के शादी का ड्रामा का सीन काफी लंबा होता जा रहा है और उनके husband का अभी कुछ अता पता नहीं। हालांकि, उन्होंने अपने पति का नाम रितेश बताया है, लेकिन कौन हैं वो…ये कोई नहीं जानता है, पर उम्मीद है कि जल्द सामने आएंगे उनके husband ।