प्रदेश
एक गलती और… खौलती कढ़ाई में जा गिरी बच्ची

यूपी के झांसी में एक पिता की लापरवाही से 5 साल की मासूम की जिंदगी पर बन आई. मामला झांसी के सीपरी बाजार का है,

मामला झांसी के सीपरी बाजार का है
जहां एक पिता अपनी पांच साल की बच्ची के साथ मिठाई लेने स्कूटी से गया हुआ था.

मामला झांसी के सीपरी बाजार का है
बच्ची स्कूटी में आगे खड़ी थी. पिता ने जैसे ही स्कूटी को दुकान पर रोका और जैसे ही दुकान की तरफ जाने की सोचा

स्कूटी तेजी से आगे बढ़ी और गर्म जलेबी की चासनी और गर्म तेल सामने थे
. तभी अचानक बच्ची ने चाबी लगी स्कूटी का सेल्फ स्टार्ट कर दिया और एक्सीलेटर खींच दिया

लोगों ने बच्ची को उठा पानी के के नल के नीचे बिठाया
. स्कूटी तेजी से आगे बढ़ी और गर्म जलेबी की चासनी और गर्म तेल की कढ़ाई से टकराकर गिर गई.

एक पिता की लापरवाही से 5 साल की मासूम की जिंदगी पर बन आई
मासूम बच्ची गर्म चासनी और गर्म तेल ऊपर गिरने से बुरी तरह झुलस कर घायल हो गई. पूरी घटना मिठाई की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

गर्म तेल की कढ़ाई से टकराकर स्कूटी गिर गई
आसपास मौजूद लोगों ने बच्ची को उठाकर तुरंत अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल घायल बच्ची का इलाज जारी है और वो खतरे से बाहर है.

स्कूटी तेजी से आगे बढ़ी और गर्म जलेबी की चासनी और गर्म तेल सामने थे
तस्वीरें ऐसी हैं जिसे देखकर रौंगटे खड़े हो जाएं.