Connect with us

फोटो

एक्ट्रेस से बंदूक की नोंक पर 7 लाख की लूटपाट, बोलीं- डर था कहीं मेरा रेप ना कर दें

Published

on

एक्ट्रेस से बंदूक की नोंक पर 7 लाख की लूटपाट, बोलीं- डर था कहीं मेरा रेप ना कर दें

एक्ट्रेस निकिता रावल

एक्ट्रेस निकिता रावल के साथ दिल्ली में एक भयावह घटना हुई. निकिता को बंधक बनाकर बदमाशों ने बंदूक की नोंक पर उनसे 7 लाख रुपये तक की चीजें लूटीं. निकिता ने कहा कि उन्हें रेप किए जाने का डर था.

एक्ट्रेस निकिता रावल

निकिता के साथ ये वाकया दिल्ली के शास्त्री नगर में उनकी आंटी के घर पर हुआ. उनकी आंटी उस वक्त घर पर नहीं थी. निकिता घर में अकेली थीं.  वे दिल्ली शूट के लिए आई थीं. तभी कुछ लोग मास्क पहनकर आए और लूटपाट की.

एक्ट्रेस निकिता रावल

इस घटना को याद करते हुए निकिता ने बताया कि अभी तक वे इस सदमे से निकल नहीं पाई हैं. उन्हें इस बात का डर सता रहा था कहीं वे आदमी उनका रेप ना करे. इस मामले की पुलिस में शिकायत की जा चुकी है. जांच जारी है.

एक्ट्रेस निकिता रावल

पिंकविला से बातचीत में निकिता ने कहा- मुझे यकीन नहीं है कि मैं जिंदा हूं. अगर मैं लड़ती नहीं तो मर भी सकती थी. मैंने खुद को बचाने के लिए अपने आप को अलमारी में लॉक कर लिया था. मैं घर पर अकेली थी. आंटी नहीं थी. मेरी जिंदगी का ये सबसे भयावह अनुभव है.

एक्ट्रेस निकिता रावल

वहीं हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में निकिता ने हादसे का पूरा ब्यौरा देते हुए कहा- रात के 10 बजे थे जब ये घटना घटी. मैं आंटी के घर की तरफ वॉक कर रही थी तभी एक इनोवा तेज रफ्तार में आई. गाड़ी से 4 मास्क पहने लोग उतरे.

एक्ट्रेस निकिता रावल

उन्होंने मुझे बंदूक दिखाई और मुझे कहा कि जो भी मेरे पास है वो मैं उन्हें दे दूं. उस वक्त मुझे लगा वो मुझे मार देंगे. इस बात का भी डर था कि कहीं ये मेरा रेप ना करे दे. मैंने अपने पास मौजूद सारी चीजें उन्हें दे दीं.

एक्ट्रेस निकिता रावल

इन 10 मिनटों में मैं जिस ट्रॉमा से गुजरी उसे मैं बयां नहीं कर सकती. इसके बाद मैं अपने घर की तरफ भागी और खुद को घर में लॉक कर लिया. अगली सुबह मैं मुंबई चली गई क्योंकि मैं सेफ महसूस नहीं कर रही थी.

एक्ट्रेस निकिता रावल

मैंने उन बदमाशों को अपनी रिंग्स, घड़ी, ईयरिंग्स, डायमेंड पेंडेंट और कुछ कैश दिया. इन सबकी कुल कीमत 7 लाख के करीब होगी.

एक्ट्रेस निकिता रावल

निकिता के करियर की बात करें तो उन्होंने 2007 में शोबिज में करियर शुरू किया था. वे कई फिल्मों में दिखी हैं. वे टॉलीवुड में भी काम कर रही हैं. उनकी अगली फिल्म रोटी कपड़ा और रोमांस है. जिसममें अरशद वारसी और चंकी पांडे नजर आएंगे.

एक्ट्रेस निकिता रावल

निकिता पिछले दिनों राज कुंद्रा मामले में बयान देने की वजह से चर्चा में थीं. निकिता ने शिल्पा शेट्टी का सपोर्ट करते हुए कहा था कि उनका नाम जबरन इस केस में घसीटा जा रहा है

फोटोज- निकिता रावल इंस्टाग्राम

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *