विशेष
समुद्र किनारे शख्स ने फेंका फेस मास्क, तो चिड़िया ने चोंच में रखकर किया कुछ ऐसा… तस्वीर ने बढ़ाई चिंता

डिस्पोजेबल फेस मास्क ले जाने वाले सीगल की एक तस्वीर ने लोगों की चिंता बढा दी है. कई देशों के साथ कदम से कदम मिलाते हुए चल रहे कोरोनावायरस महामारी के बीच फेस मास्क की मांग आसमान छू रही है. यूनाइटेड किंगडम में खींची गई इस दिल दहला देने वाली तस्वीर में एक पक्षी अपनी चोंच में फेस मास्क लगाकर चलते हुए दिखाई दे रहा है. बर्नहैम और हाईब्रिड वीकली न्यूज के अनुसार, तस्वीर वेस्टन-सुपर-मेर शहर में ली गई थी.
कस्बे के निवासी 52 वर्षीय निक, साइकिल से जा रहे थे, जब उन्होंने समुद्र के किनारे पर सीगल को फेस मास्क के साथ चलता देखा. उन्होंने कहा, ‘मैं साइकिल से समुद्र के पास से गुजर रहा था, तब मैंने सीगल को देखा. मैं देखता हूं कि यहां बहुत सारे यूज किए हुए मास्क पड़े रहते हैं.’
उन्होंने कहा, ‘मैंने कुछ तस्वीरें लीं और तभी मैंने एक सीगल को देखा, जो मास्क चोंच के सहारे लेकर घूम रही थी. वो बहुत छोटी थी. देखकर मैं काफी परेशान हो गया.’
यह टाउन हॉलीडे डेस्टिनेशन के लिए लोकप्रिय है. स्थानीय लोगों के अनुसार, यहां काफी लोग आते हैं. लेकिन मास्क और पीपीई किट यहीं छोड़ जाते हैं.
This photo sends out a strong message to us that we need to handle our #biowaste more responsibly! Given the huge volume of #waste, we need to be careful that #COVID19 does not spread through the waste to other humans or #wildlife or contaminate the soil or #water.#Nature @WWF pic.twitter.com/pBKM1yZZws
— Dhanraj Nathwani (@DhanrajNathwani) October 20, 2020
यह तस्वीर ट्विटर पर व्यवसायी धनराज नाथवानी और भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुशांत नंदा द्वारा साझा की गई थी. नाथवानी ने इसे साझा करते हुए लिखा, ‘यह तस्वीर हमारे लिए एक मजबूत संदेश भेजती है कि हमें अपने बायोवेस्ट को कितनी जिम्मेदारी से संभालने की जरूरत है. हमें इस चीज पर ध्यान देना होगा कि खुले में मास्क फेंकने से पानी और मिट्टी दूषित होगी.’
IFS सुशांत नंदा ने भी लोगों से अनुरोध किया कि वे अपने व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों को डिस्पोज करने में सावधानी बरतें…
कोरोनोवायरस के खिलाफ लड़ाई में फेस मास्क एक महत्वपूर्ण हथियार के रूप में उभरा है, लेकिन लाखों त्याग किए गए मास्क के उचित निपटान के बारे में कई चिंताएं उठाई गई हैं. साउथ एसेक्स वाइल्डलाइफ अस्पताल ने बीबीसी को बताया कि “अब फेस मास्क कई स्थितियों के लिए अनिवार्य हैं. लेकिन इसे खुले में फेंकने से जानवरों और पक्षियों को नुकसान होगा.”
source article : ndtv india