रिश्ते
टीचर 13 साल के बच्चे को घर ले गयी, फिर उससे शादी कर सुहागरात मनाई और आखिर में

एक समय हुआ करता था जब टीचर और स्टूडेंट के रिश्ते को काफी अधिक तरजीह दी जाती थी और इसको लेकर के लोग बहुत ही ज्यादा सम्मानित भी दुसरे लोगो को करते आदि थे, लेकिन अभी की बात अगर हम लोग करते है तो इन दिनो में स्थितियां परिस्थितियां कुछ अलग ही चल रही है. आजकल लोग मानो रिश्तो की मर्यादा का मान तो रखना भूल सा ही गये है और ऐसा ही एक केस हाल ही में एक बच्चे को लेकर के और उसकी महिला टीचर को लेकर के देखने में आया है जो काफी अधिक हैरान भी कर रहा है.
ये पूरा केस जालंधर जिले का बताया जा रहा है यहाँ पर रहने वाली एक महिला टीचर ने अपनी क्लास में पढने वाले एक 13 साल के बच्चे को कहा कि अगर वो पढ़ना चाहता है तो उसके घर पर आकर के रहे और उसे वो फ्री में ट्यूशन दे देगी. घर वालो ने भी उसे वहाँ पर पढने के लिए भेज दिया.
अब ऐसी परिस्थिति में महिला ने उस लड़के का फायदा उठाया और उसके साथ में शादी कर ली, फिर शादी के बाद में सुहागरात आदि सब कुछ हुआ. यही नही शादी के महज छः दिन बाद उसने लड़के से अपना रिश्ता तो ड दिया और अपने आपको विधवा बना लिया. इसके बाद में उसे घर भेज दिया तो लडके ने घर वालो को सारी की सारी बात बता दी.
अब घर वालो को जब ये सब कुछ पता चला तो फिर बिना सोचे उन्होंने सीधे महिला के ऊपर केस कर दिया और केस करने के बाद में उन्होंने महिला से पूछा कि ये सब उसने क्यों किया तो महिला ने बताया कि उसके ऊपर मांगलिक दोष है और पंडित के कहने पर उसने ये सब कुछ किया है, ये सारी बाते सुनकर के अधिकतर लोग हैरान है और भरोसा नही कर पा रहे है कि लोग आज के जमाने में भी ऐसी सब बातो को मानते है.