बिग बॉस के घर में एक बार फिर से कंटेस्टेंट्स के बीच फाइट देखने को मिल रही है। इस बार फिर से कविता कौशिक (Kavita Kaushik) और एजाज़ खान (Eijaz Khan) आमने सामने आ गए हैं। बिग बॉस के नए प्रोमो वीडियो में आप देख सकते हैं कि किचन की सफाई को लेकर जब कविता ने एजाज पर तंज कसा तो एजाज आग-बबूला हो गए। जिस पर देखते ही देखते दोनों के बीच जमकर बहस देखने को मिली।
किचन की सफाई पर एजाज कहते हुए नजर आए कि जब हम बोलेंगे किचन तब साफ़ होगा। एजाज और कविता में बात इतनी आगे बढ़ गई कि कविता ने एजाज को धक्का तक मार दिया। जिस पर एजाज के साथ घर के अन्य सदस्यों ने भी सवाल उठाए। इस बात पर कविता कहती नजर आईं कि अगर एजाज उनके पास आएगा तो मैं फिर से ऐसा ही करूंगी। जिस पर एजाज हमेशा की तरह जोर जोर से चिल्लाने लगा।
इस लड़ाई में घर के कैप्टन अली गोनी भी कूद पड़े। अली ने कविता पर एक्टिंग करने का आरोप लगाया। जिस पर कविता कहती हैं कि मैंने तुझको शेर गलत कहा, तू ऐसा नहीं है, साला झूठा। जिस पर अली कहते हैं साला मत बोल।
Kitchen ki ladaayi mein @KhanEijaz aur @Iamkavitak ki phir hui ek Bigg Fight!
Watch this tonight at 10:30 PM.Catch it before TV on @VootSelect @BeingSalmanKhan #BiggBoss #BiggBoss2020 #BiggBoss14 #BB14 pic.twitter.com/NRDBPOGqBJ
Advertisement— ColorsTV (@ColorsTV) November 17, 2020
इससे पहले कविता और अली के बीच ग्रुपबाजी को लेकर भी बहस देखने को मिली थी। अली कविता से कहते भी हैं उन्हें पहचानने में गलती हो रही है, उनका कोई ग्रुप नहीं हैं। अगर मैं ग्रुप बनाऊंगा तो मुंह पर कहके बनाऊंगा। अली कविता से ही ग्रुप बनाने को कहते हैं कि आप कोशिश तो कर रही हैं लेकिन आपका ग्रुप बन नहीं आ रहा हैं।
SOURCE ARTICLE : HINDIRUSH