रिश्ते
शादी में खुलेआम कांड हो गया और किसीको पता भी नहीं चला, शादी में हुई चौकानेवाली घटनाये

शादी हर इंसान के लिए एक यादगार लम्हा होता है. गीत संगीत से लेकर एक दूसरे के साथ हंसी मज़ाक का मौक़ा भी हमें शादियों में ही देखने को मिलता है. इस दौरान माहौल ही ऐसा रहता है कि घोड़ी वाले से लेकर बात-बात पर रूठ जाने वाले फूफा जी तक हर कोई मस्ती में रहता है. ख़ुशियों के साथ-साथ हंसी के फ़व्वारे भी आपको सिर्फ़ हिंदुस्तानी शादियों में ही देखने को मिलेंगे.
Source: dreamhouseprod
शादी के दिन दूल्हा 1 दिन का राजा होता है, तो फ़ोटोग्राफ़र किसी राजकुमार से कम नहीं. इस दौरान लड़कियां ही नहीं, पुरुष भी इनके इर्द गिर्द मधुमक्खियों की तरह भिभिनाते हैं. फ़ोटोग्राफ़र के बिना हर शादी अधूरी मानी जाती है.
आज हम आपको शादियों के इसी राजकुमार की शानदार फ़ोटोग्राफ़ी का कमाल दिखाने जा रहे हैं-
1- डांस के लिए साला कुछ भी करेगा
Source: postoast
2- मुझ पर रहम कर दो, आज मेरी शादी है
Source: postoast
3- दूल्हे के साथ ऐसा मज़ाक कौन करता है भाई
Source: postoast
4- स्टेज पर चढ़ने से पहले पैंट की ज़िप चेक कर लिया करें
Source: postoast
5- इसे कहते हैं ‘इको फ़्रेंडली’ बधाई
Source: postoast
6- लग ही नहीं रहा है आज मेरी शादी है
Source: postoast
7- शादी के दिन केला कौन खिलाता है भाई
Source: postoast
8- OMG! इस बच्ची ने ये क्या कर दिया
Source: funniestindian
9- ये है सिविल इंजीनियर की शादी
Source: postoast
10- यही हैं वो राजकुमार जिनकी हम बात कर रहे थे
Source: postoast
11- हे ‘वाइन देवता’ इस जंग के लिए मुझे आशीर्वाद दें
Source: postoast
12- इन भाईसाहब ने अच्छी खासी फ़ोटो को ख़राब कर दिया
Source: postoast
13- मुझे तो डर लग रहा है कहीं ये हमारा हनीमून ख़राब न कर दें
Source: postoast
14- सुपरमैन की ड्रेस पहने दूल्हे राजा
Source: postoast
15- इतनी भारी माला कौन पहनाता है भाई
16- यही है शादी का लड्डू, अब बोलो खाओगे?
Source: bhaskar
17- इनको शादी करने दो, हम भी थोड़ा प्यार कर लेते हैं
Source: indiatimes
18- जूस पिला रहे हो या गिरा रहे हो
Source: indiatimes
19- फ़ेरे तो पूरे करने दो, अभी से ही धोती खोल दी
Source: bhaskar
20- सोच रही हूं! इन चचा को कौन अपनी लड़की दे दी बे
Source: bhaskar
21- शादी की शेरवानी टाइम पर नहीं मिल पाई थी
Source: bhaskar
22- जब दूल्हे राजा ये बोलकर निकले कि 1 मिनट में आता हूं
Source: bhaskar
23- मुझे नोट (पैसों) से बेपनाह मोहब्बत है
Source: bhaskar
24- घर चलो फिर बताती हूं तुम्हें
Source: bhaskar
25- ये कोरोना वाली शादी है