फोटो
ये 15 तस्वीरें राष्ट्री य स्तर की हॉकी प्लेयर रह चुकी हैं सागरिका घाटगे की

सागरिका (Sagarika Ghatge) राष्ट्री य स्तर की हॉकी (Hockey) की खिलाड़ी रह चुकी हैं. इसी वजह से उन्हें फिल्म में प्रीति सबरवाल का किरदार निभाने का मौका मिला था. चक दे इंडिया (Chak De! India) के बाद साल 2009 में सागरिका फॉक्स फिल्म में नजर आई थीं. वहीं साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म इरादा की काफी तारीफ हुई थी.
बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री सागरिका घाटगे आज अपना जन्मदिन मना रही हैं. उनका जन्म 8 जनवरी 1986 को हुआ था. (फोटो: सागरिका घाटगे के इंस्टाग्राम से)
सागरिका ने अपने एक्टिं ग करियर की शुरुआत साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म चक दे! इंडिया से की थी. इस फिल्म में शाहरुख खान लीड रोल में नजर आए थे. (फोटो: सागरिका घाटगे के इंस्टाग्राम से)
सागरिका को चक दे! का रोल एक खास कारण से मिला था. अपने दमदार अभिनय के साथ ही सागरिका हॉकी की महारथी हैं. (फोटो: सागरिका घाटगे के इंस्टाग्राम से)
दरअसल सागरिका राष्ट्री य स्तर की हॉकी की खिलाड़ी रह चुकी हैं. इसी वजह से उन्हें फिल्म में प्रीति सबरवाल का किरदार निभाने का मौका मिला था. (फोटो: सागरिका घाटगे के इंस्टाग्राम से)
सागरिका एक रॉयर फैमिली से आती हैं. सागरिका के पिता विजय सिंह घटगे, एक्टर विजयेंद्र घटगे के भाई हैं. विजयेंद्र घटगे कई फिल्मों और बुनियाद जैसे सीरियल में काम कर चुके हैं. सागरिका, कोल्हापुर के शाहू महाराज की वंशज हैं और कागल परिवार के जुड़ी हैं. वहीं उनके अंकल विजयेंद्र घटगे की मां इंदौर के होल्कर परिवार की वंशज हैं. (फोटो: सागरिका घाटगे के इंस्टाग्राम से)
चक दे इंडिया के बाद साल 2009 में सागरिका फॉक्स फिल्म में नजर आई थीं. वहीं साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म इरादा की काफी तारीफ हुई थी. (फोटो: सागरिका घाटगे के इंस्टाग्राम से)
सागरिका ने एक मराठी और पंजाबी फिल्म में भी काम किया है. यही नहीं, 2015 में वो ख तरों के खिलाड़ी शो में भी नजर आ चुकी हैं. (फोटो: सागरिका घाटगे के इंस्टाग्राम से)
सागरिका और पूर्व क्रिकेटर जहीर खान लंबे वक्त से रिलेशनशिप में थे. दोनों ने साल 2017 में अपनी इंगेजमेंट की घोषणा की और उसी साल नवंबर के महीने में दोनों ने शादी कर ली थी. (फोटो: सागरिका घाटगे के इंस्टाग्राम से)
सागरिका और जहीर की जोड़ी को उनके फैंस बहुत पसंद करते हैं. एक्टर और क्रिकेटर की इस जोड़ी को सो शल मी या पर इनके चाहने वालों का बहुत प्यार मिलता है. (फोटो: सागरिका घाटगे के इंस्टाग्राम से)
साल 2019 में सागरिका ने ओटीटी पर भी डेब्यू किया. ऑल्ट बालाजी पर उनकी पहली सीरीज बॉस: बाप ऑफ स्पेशल सर्विसेज साल 2019 में रिलीज हुई थी. (फोटो: सागरिका घाटगे के इंस्टाग्राम से)
Here are 15 beautiful and h ot photos of Sagarika Ghatge:
Sagarika Ghatge joins the list of beautiful wives of Indian crickers.
Sagarika Ghatge hot old and bold photoshoot
Sagarika Ghatge, wife of indian cricketer Zaheer Khan.