लाइफ स्टाइल
ये 16 फ़ोटोज़ बता रही हैं कि दुनिया की हर महिला सुंदर है, फ़र्क बस अच्छी नज़र और नज़रिये का होता है

सुंदरता की कोई परिभाषा नहीं होती. असल ख़ूबसूरती तो देखने वालों की नज़रों में होती है. कोई इंसान कितना ख़ूबसूरत है या बदसूरत ये सिर्फ़ हमारी सोच और नज़रिये पर निर्भर करता है. हांलाकि, ये समझदारी हर किसी में नहीं होती है. इसलिये महिलाओं के बाहरी रूप को देख कर उनके बारे में एक धारणा बना लेते हैं.
दुनिया की इसी धारणा को बदलने के लिये Mihaela Noroc नामक फ़ोटोग्राफ़र ने अपने कैमरे में कुछ तस्वीरें कै़द की. इन तस्वीरों के ज़रिये वो लोगों को ख़ूबसूरती के असली मायने समझाना चाहती हैं. पहले तस्वीरें देखिये, बाक़ी बातें उसके बाद होंगी.
1. कॉलेज की डिग्री हाथ में लिये हुए Romania वुमेन
Source: noitemak
2. पारंपरिक पोशाक में नेपाली महिला
Source: kueez
3. Amazon Rainforest की युवा लड़की की आंखों में कई सपने बसे हैं
Source: kueez
4. इंडियन तस्वीर को पहचानने में किसी से ग़लती तो नहीं हुई होगी?
Source: dinamani
5. फ़ोटोग्राफ़र ने ये तस्वीर कोलंबिया में ली थी
Source: plassets
6. आंखों से अपनी शक्ति का प्रदर्शन करती पुर्तगाली महिला
Source: fotki
7. ईरान ब्यूटी
Source: googleusercontent
8. ख़ूबसूरती से दुनिया को निहारती महिला की ये तस्वीर USA की है
Source: cdn
9. नेपाल
Source: blogspot
10. इथियोपिया घूमते हुए फ़ोटोग्राफ़र ने ख़ूबसूरती को अपने कैमरे में क़ैद कर लिया
Source: twimg
11. बेल्जियम की महिलाएं सिर्फ़ ख़ूबसूरत ही नहीं, हिम्मती भी होती हैं
Source: forumimage
12. चीन की ये तस्वीर सुंदरता के कई मायने बता रही है
Source: girlservesworld
13. इटली, मां-बेटी दोनों की आंखों में विद्रोह नज़र आ रहा है
Source: pinimg
14. आइसलैंड
Source: ruv
15. ट्रेडिशनल पोशाक में Romania की महिला
Source: businessinsider
16. मंगोलिया नहीं गये हैं, लेकिन वहां की सुंदरता का अंदाज़ा लगा सकते हैं
Source: ctfassets
आपको बता दें कि फ़ोटोग्राफ़र Mihaela Noroc ने अपनी नौकरी छोड़ कर यात्रा का एक जीवन शुरु किया और इसी दौरान उन्हें विश्वभर की इन ख़ूबसूरत महिलाओं को कैप्चर किया.