फोटो
ये 21 तस्वीरें इस एक्ट्रेस की जिन्हें हमने हाल ही में आश्रम वेब सीरीज में देखा,तस्वीरें देखकर उड़ जाएगे हो श

01/08
MX Player की चर्चित वेब सीरीज ‘आश्रम’ को दर्शकों ने काफी पसंद किया है। (फोटो: इंस्टाग्राम)
02/08
वेब सीरीज में पम्मी पहलवान के रोल में नजर आई एक्ट्रेस अदिति पोहनकर का रोल काफी द मदार रहा। (फोटो: इंस्टाग्राम)
अदिति पोहनकर वेब सीरीज में बेहद सिंपल लुक में नजर आई थीं। (फोटो: इंस्टाग्राम)
वहीं रियल लाइफ में अदिति पोहनकर बेहद ग्लैमर स और स्टाइलि श हैं। (फोटो: इंस्टाग्राम)
05/08
इससे पहले एक्ट्रेस अदिति पोहनकर फिल्म ‘लव से क्स और धो खा’ में भी नजर आ चुकी हैं। (फोटो: इंस्टाग्राम)
एक्ट्रेस अदिति पोहनकर एक्टर रितेश देशमुख संग फिल्म लई भारी में नजर आ चुकी हैं। (फोटो: इंस्टाग्राम)
एक्ट्रेस अदिति पोहनकर ने अपने करियर की शुरुआत साल 2010 से की थी। (फोटो: इंस्टाग्राम)
फिल्म निर्माता प्रकाश झा की वेब सीरीज ‘आश्रम’ अपनी रिलीज के बाद से ही लगातार सुर्खियों में है। ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘एमएक्स प्लेयर’ पर इस सीरीज के अभी तक दो भाग रिलीज हो चुके हैं, जिन्हें दर्शकों के बीच काफी पसंद भी किया जा रहा है।
सीरीज में अभिनेता बॉबी देओल ने बाबा निराला की भूमिका निभाई है, जो आश्रम की आड़ में गल त कामों को अंजाम देता है।
वहीं, इस सीरीज में एक्ट्रेस अदिति पोहनकर (Aditi Pohankar) की भी काफी तारीफ हो रही है। अदिति पोहनकर ने आश्रम वेब सीरीज में पम्मी पहलवान के रोल में नजर आईं और काफी चर्चित हुईं।
इससे पहले वह लव से क्स और धो खा फिल्म में ए क्टिंग कर चुकी हैं, लेकिन उन्हें चर्चा आश्रम वेब सीरीज से ही मिली है। अदिति पोहनकर ने लंबा वक्त तमिल और मराठी फिल्मों में गुजारा है।
रितेश देशमुख के साथ 2014 में वह फिल्म लई भारी में नजर आई थीं। यह मराठी फिल्म थी। अदिति पोहनकर के पिता सुधीर पोहनकर पूर्व मैराथन धावक रहे हैं, जबकि उनकी मां शोभा पोहनकर नेशनल लेवल की हॉकी प्लेयर रही हैं।
उनकी दादी सुशीला पोहनकर वोकलिस्ट रही हैं। सिनेमा के अलावा अदिति पोहनकर कैडबरी, सैमसंग, लेनकार्ट, एयरटेल और गोदरेज के लिए विज्ञापनों की भी शूटिंग कर चुकी हैं।
अदिति पोहनकर ने करियर की शुरुआत 2010 में हिंदी सिनेमा से ही की थी, लेकिन लंबे समय तक मौका न मिलने के बाद उन्होंने मराठी और तमिल सिनेमा का रुख कर लिया था।
आश्रम सीरीज की पम्मी पहलवान सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं। अकसर वह इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं।