Connect with us

फोटो

ये 25 जुगाड़ू आईडियाज़ इन ख़ुराफ़ाती दिमाग़ की चरम सीमा से निकले आप भी अपना लीजिये

Published

on

जुगाड़ ये शब्द सुनते ही हर किसी के मन में पहला सवाल यही आता है कि यार बस जुगाड़ लग जाये, तो काम बन जायेगा. जहां टेक्नोलॉजी नहीं है, वहां हर काम जुगाड़ से ही होते हैं. वैसे अपनी पहुंच से बाहर वाले किसी काम को जुगाड़ से चुटकी में कर लेना ये हम भारतीयों के बाएं हाथ का काम है. हमारे आधे से ज़्यादा काम तो जुगाड़ से ही चलते हैं. भले ही आज दुनिया ने तरक़्क़ी कर ली हो, लेकिन आज भी हम किसी काम को समय से पहले ख़त्म करने के लिए कोई न कोई जुगाड़ बना ही लेते हैं. दुनिया में अगर कभी जुगाड़ के मामले में कोई प्रतियोगिता होती है, तो सारे अवॉर्ड्स हिंदुस्तान के नाम ही होते.

आईये आज हम भी आपके लिए कुछ ऐसे ही जुगाड़ लाये हैं, जिन्हें अपनाकर आप भी अपने किसी काम को आसान बना सकते हैं.

1. अपने मॉडम पर एल्युमीनियम फ़ॉइल लपेट देने से इंटरनेट स्पीड पहले से कहीं बेहतर हो जाती है.

2. ट्रैफ़िक सिग्नल पर सबसे जल्दबाज़ी में होते हैं बाइक वाले. लेकिन गर्मी से बचने के इस जुगाड़ के आगे हार मान गए.

3. कॉफ़ी बनाने के इस जुगाड़ टेक्नोलॉजी के सामने, तो सिलिकॉन वैली के इंजीनियर्स भी पानी भरते हैं.

4. कम हाइट वालों के लिए ये ‘मेक इन इंडिया जुगाड़’ ज़बरदस्त है.

5. जुगाड़ तो सही है, लेकिन साइकिल वाले भाईसाहब को ये नहीं पता कि चोर दोनों उठा कर ले जायेगा.

6. कूलर में कोई नहीं घुसा है. एक कूलर से दो कमरों में ठंडी हवा पहुंचाने का ये नायाब तरीका आपने पहले कभी नहीं देखा होगा.

7. लैपटॉप का इससे अच्छा इस्तेमाल और क्या हो सकता है.

8. यात्रीगण कृपया ध्यान दें. ये भारतीय रेल है इसे अपनी ही सम्पति समझें.

9. कौन कहता है कि जनरल बोगी में AC नहीं चलता.

10. अब आप ही बताइये चोरी करने वाला ताला तोड़ेगा या शीशा?

11. वाह! रमेश बाबू , बस का मज़ा साइकिल में, सही है.

12. गर्मी के मौसम में ये कूलर आपको ठंडक देगा.

13. कंपनी वालों से बोला था कि बच्चे के लिए आगे एक सीट लगाने को, नहीं लगाओगे तो यही करना पड़ेगा.

14. अब मच्छरों की ख़ैर नहीं, सब टल्ली रहेंगे पूरे दिन और हम चैन से सो पाएंगे.

15. भैया धूप बहुत तेज़ है, कहीं काला हो गया तो?

16. आधा स्कूटर और आधा रिक्शा… ऐसे जुगाड़ सिर्फ़ इंडिया में ही हो सकते हैं.

17. अगर आपके पास कोई पुराना फ़ोन है, तो आप भी बना सकते हैं उसे कैमरा.

18. सच्चे दोस्त आपको कभी चेयर की कमी नहीं महसूस होने देंगे.

19. शुद्ध देशी अंदाज़ वाला डीआरएस, अंपायर की ज़रूरत ही नहीं है बाबा!

20. गर्मी बहुत है इस साल, सोचा थोड़ा ठंड का मज़ा ही ले लूं.

21. कोल्ड्रिंक तो ठंडी ही पीने का मन करता है.

22. ये है इंडियन-इंग्लिश पॉट.

23. बाइक कंपनी ने भी नहीं सोचा होगा कि बाइक क्या-क्या काम कर सकती है.

24. बैचलर्स लाइफ़ का ये जुगाड़ सही था बॉस.

25. एक AC से मां और बीबी दोनों ख़ुश.

अगर आपके पास भी हैं कोई जुगाड़ू आईडिया तो कमेंट्स में हमें लिख भेजिए.

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *