फोटो
Raj Kundra की गिरफ्तारी के बाद से चर्चा में हैं ये 5 मॉडल, जानिए किसने क्या कहा

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा (Shilpa Shetty Kundra) के पति की गिरफ्तारी के बाद से ही कुछ मॉ डल्स लगातार चर्चा में बनी हुई हैं. इनमें से हर कोई इस केस के बारे में अपना ओपिनियन दे चुकी हैं लेकिन राज कुंद्रा (Raj Kundra) के सिर पर अभी भी तलवार लटकती नजरआ रही हैं. मालूम हो कि राज कुंद्रा (Raj Kundra) पर पोर्न फिल्में बनाने और एक एप्लिकेशन के जरिए उनका कारोबार करने का आरोप लगा है. राज के बारे में किस मॉडल का क्या ओपिनियन है? आइए जानते हैं.
पूनम पांडे-
बीते दिनों पूनम पांडे (Poonam Pandey) का एक वीडियो सामने आया था जिसमें उन्होंने कई खुला से किए. पूनम पांडे (Poonam Pandey) ने ये भी बताया कि उनकी एप्लिकेशन की देखरेख राज कुंद्रा (Raj Kundra) की ही कंपनी करती है. इसके अलावा पूनम (Poonam Pandey) ने बताया कि उन्हें ध मकाकर एक कॉन्ट्रैक्ट साइन कराया गया था जिसके मुताबिक उन्हें शू ट करना है, पोज करना है और उनकी मर्जी के अनुसार एक निश्चित तरीके से दिखना है. ऐसा नहीं करने पर वो उनकी निजी चीजें लीक कर देंगे.
गहना वशिष्ठ-
OTT पर उपलब्ध बेहद बोल्ड वेब सीरीज गं दी बाद की लीड एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ (Gehana Vasisth) इस केस की शुरुआत से ही राज कुंद्रा (Raj Kundra) के सपोर्ट में नजर आई हैं. उन्होंने राज कुंद्रा (Raj Kundra) का सपोर्ट करते हुए कहा कि जिन वीडियोज की बात हो रही है वो बेहद बोल्ड कंटेंट की श्रेणी में आते हैं. लेकिन उन फिल्मों को पोर्नोग्राफी की श्रेणी में नहीं रखा जा सकता है. बता दें कि गहना इस केस में 5 महीने जेल में बिता चुकी हैं.
शर्लिन चोपड़ा-
प्लेबॉय मैगजीन की कवर गर्ल रह चुकीं शर्लिन चोपड़ा (Sheryln Chopra) ने भी हाल ही में एक वीडियो जारी करके इस पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी. इस वीडियो में शर्लिन चोपड़ा (Sheryln Chopra) ने कहा कि उन्होंने ही महाराष्ट्र की साइबर सेल को अपना बयान दिया था. शर्लिन (Sheryln Chopra) ने इसी वीडियो में पूनम पांडे पर तंज कसते हुए कहा कि वह इस मामले के खुलने के बाद कहीं भागी नहीं थीं.
सागरिका शोना सुमन-
सागरिका (Sagrika) का नाम तब सुर्खियों में आया था जब उन्होंने राज कुंद्रा (Raj Kundra) पर न्यू ड ऑडिशन मांगने का आरोप लगाया. सागरिका (Sagrika) ने एक वीडियो में कहा कि एक वेब सीरीज के लिए उन्हें वीडियो कॉल के जरिए ऑडिशन देने के लिए कहा गया था. सागरिका (Sagrika) ने बताया कि तीन लोगों ने उनसे न्यू ड ऑडिशन की मांग की थी, उनमें से एक राज कुंद्रा भी थे.
पुनीत कौर-
अन्य तमाम मॉ डल्स की तरह You Tuber पुनीत कौर (Puneet Kaur) ने भी खु लासा किया है कि राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने मोबाइल ऐप हॉटशॉट्स में काम करने के लिए उनसे संपर्क किया था.