बॉलीवुड
इन 7 हसीनाओं की होती है Katrina Kaif से तुलना, 5वीं तो लगती हैं हू-ब-हू

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) को फैंस खूब पसंद करते हैं. बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में कैटरीना कैफ का नाम शामिल है. कैटरीना अपने ग्लैमरस लुक की वजह से लोगों के दिलों की धड़कन हैं. कई ऐसी भी एक्ट्रेस हैं, जिनकी कटरीना से तुलना होती है. कई को कैटरीना की कॉपी कहा जाता है तो कई कैटरीना को कॉपी करती हैं. एक दो नहीं, बल्कि ऐसी 7 एक्ट्रेस हैं.
सहर अफजल
सहर अफजल (Sehar Afzal) की कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) से तुलना होती. सहर काफी हद तक कैटरीना से मेल खादी हैं. सहर मूल रूप से पाकिस्तान की हैं औक कई पाकिस्तानी ड्रामों में नजर आ चुकी हैं.
शहनाज गिल
‘बिग बॉस 13’ फेम शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) इन दिनों काफी पॉपुलर हैं. शहनाज ने शो में एंट्री के दौरान ही कहा था कि लोग उन्हें पंजाब की कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) बुलाते हैं. शो से बाहर आने के बाद उन्होंने खुद को कैटरीना की तरह फिट भी कर लिया है. उनकी बार्बी लुक वाली फोटो देखकर तो फैंस भी कहने लगे हैं कि शहनाज थोड़ी-थोड़ी कैटरीना जैसी लगने लगी हैं.
फजीला अब्बासी
डॉक्टर फजीला अब्बासी (Fazeela Abbasi) पेशे से Dermatologist हैं. ये हू-ब-हू तो कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) जैसी नहीं लगती पर काफी हद तक मेल खाती हैं. इनकी कई तस्वीरें वायरल हुई थीं, जिसके बाद लोगों ने इनकी तुलना कैटरीना कैफ से की थी. फजीला पाकिस्तान की रहने वाली हैं.
ईसाबेल कैफ
इसाबेल कैफ (Isabelle Kaif) तो कटरीना कैफ (Katrina Kaif) की बहन हैं, ऐसे में इनका कटरीना जैसा दिखना तो लाजमी हैं, आखिर जीन्स जो एक ठहरे. इसाबेल ने भी बॉलीवुड में एंट्री कर ली है और बॉलीवुड में आते ही उनकी अपनी बहन से तुलना भी होने लगी है.
जरीन खान
जरीन खान (Zareen Khan) को सलमान खान की हीरोइन कहा जाता है. कैटरीना (Katrina Kaif) से ब्रेकअप के बाद सलमान जरीन को फिल्मों में लाए, ठीक वैसे ही जैसे एश्वर्या राय से अलग होने के बाद वो स्नेहा उल्ला को इंडस्ट्री में लाए थे. जरीन को ‘वीर’ में देखने के बाद लोगों ने कैटरीना की हू-ब-हू कॉपी कहा है.
जैस्मिन भसीन
आप सोच रहे होंगे की जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) की तुलना आखिर कप कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) से हुई. बता दें जैस्मिन ने एक फोटोशूट कराया था, जो काफी हद तक कैटरीना जैसा ही था. इस शूट की तस्वीरों में जैस्मिन कैटरीना जैसे पोज और लुक देती नजर आई थीं, जिसके बाद लोगों ने दोनों की तुलना की थी.
अलीना राय
टिकटॉक स्टार अलीना राय (Alina Rai) की भी आज कल कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) से खूब तुलना होती है. इस फोटो को देखकर आपको भी लगेगा की वो काफी हद तक एक जैसी लगती हैं. अलीना अक्सर कैटरीना कैफ जैसे पोज देती नजर आती हैं. अलीना राय के इस्टाग्राम पोस्ट पर 140 हजार फॉलोवर्स हैं.