फैशन
यह है Arun Jaitley की भतीजी Ridhi Dogra, इनके लुक्स को देख हो जाएंगे दीवाने

रिद्धि डोगरा (Ridhi Dogra) टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. रिद्धि डोगरा का देश के जाने-माने राजनीतिक परिवार से गहरा नाता है. दरअसल, रिद्धि डोगरा अरुण जेटली (Arun Jaitley) की पत्नी की भतीजी हैं यानी अरुण जेटली उनके फूफा थे. उन्हें कई मौकों पर फैमिली फंक्शन्स में भी स्पॉट किया गया. वैसे रिद्धि टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं और कई टीवी सीरियल में भी नजर आ चुकी हैं.
इस शो से मिली लोकप्रियता
टीवी सीरियल (Ridhi Dogra) ‘मर्यादा लेकिन कब तक’ से रिद्धि को एक्ट्रेस के रूप में पहचान मिली. इसके अलावा भी वे कई डेली सोप में नजर आईं.
इस एक्टर से की शादी
रिद्धि डोगरा (Ridhi Dogra) ने करियर के शुरुआती दौर में ही बॉलीवुड और टीवी एक्टर राकेश बापत से शादी की, जो कि ज्यादा चल न सकी.
लोगों को पसंद आई दोनों की केमिस्ट्री
राकेश बापत भी उनके साथ टीवी सीरियल ‘मर्यादा लेकिन कब तक’ में नजर आए थे. दोनों की केमिस्ट्री को लोगों ने खूब पसंद किया था.
‘असुर’ में नजर आईं रिद्धि
काफी लंबे वक्त के बाद रिद्धि (Ridhi Dogra) ने वेब प्लेटफॉर्म पर ‘असुर’ वेब सीरीज से कमबैक किया. सीरीज काफी हिट रही.
अर्शद वार्सी की रहीं को एक्टर
इस सीरीज में वे अर्शद वार्सी और बरुण सोबती के साथ नजर आई थीं. लोगों ने शो में उनकी परफॉर्मेंस को खूब पसंद किया था.
‘वुमन’ का भी रिद्धी हैं हिस्सा
रिद्धि डोगरा (Ridhi Dogra) आल्ट बाला जी की नई वेब सीरीज ‘वुमन’ में भी नजर आ रही हैं. लोगों को सीरीज खूब पसंद आ रही है.
सोशल मीडिया पर रहती हैं एक्टिव
रिद्धि डोगरा (Ridhi Dogra) सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. वे अपने विचारों को शब्दों में पिरो कर लोगों के सामने बखूबी रखती हैं.
रिद्धि डोगरा हैं स्टाइलिश
रिद्धि डोगरा (Ridhi Dogra) काफी स्टाइलिश भी हैं और वे हर आउटफिट को अच्छे से कैरी करती हैं, फिर चाहे वो इंडियन हो या फिर वेस्टर्न हो.
रिद्धि डोगरा हैं खूबसूरत
रिद्धि डोगरा (Ridhi Dogra) टीवी इंडस्ट्री की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक हैं. उनकी तस्वीरों को देख आप भी कहेंगे कि उनकी हर अदा औरों से जुदा है.