फोटो
ये है भारत की 10 सबसे खूबसूरत और हॉट मुस्लिम अभिनेत्रियां, नंबर 2 है सबसे हॉट!

दोस्तों बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में भी कई अभिनेत्रियां अपने करियर की शुरुआत करती है, अपने अभिनय और खूबसूरती के दम पर लोगो के दिलो पर राज़ करने लगती है। कई ने बॉलीवुड के फिल्मों में काम करके काफी कामयाबी हासिल की है। आज बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री की उन एक्ट्रेस की बात करने जा रहे है जिन्होंने मुस्लिम होने के बावजूद छोटे परदे पर बोल्डनेस दिखने में कोई कसर नहीं छोड़ी। और लोगो इन अभिनेत्रियो की खूबसूरती के दीवाने हो गये, आईये जानते है इन खुबसूरत अभिनेत्रियो के बारे में!
जायरा वसीम
बॉलिवुड की सुपरहिट फिल्मों ‘दंगल’ और ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ से अपनी पहचान बना चुकीं 17 साल की ऐक्ट्रेस जायरा वसीम ने बहुत कम उम्र में अपनी एक अलग पहचान बना ली है, लेकिन कुछ समय पहले जायरा ने फिल्म जगत को छोड़ने की बात कही थी जो की उन्होंने सोशल मिडिया के माध्यम से कही थी।
शमा सिकंदर
फिल्म या टीवी पर काम नहीं मिल रहा हो तो फिर भी चर्चा में बना रहा जा सकता है और सोशल मीडिया की इसी ताकत का इस्तेमाल इसी तरह के कलाकार बखूबी करते हैं। इनमें शमा सिकंदर का नाम भी शामिल हैं। शमा इससे पहले साल 2014 में ‘बाल वीर’ में भयंकर परी के रूप में नजर आई थीं। शमा दिखने में बेहद खुबसूरत और हॉट है।
ज़रीन खान
बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस जरीन खान को बॉलीवुड में सलमान खान ले कर आये थे। ज़रीन खान फिल्म युवराज में सलमान खान के साथ नजर आई थी साथ ही साजिद नाडियावाला की मल्टीस्टारर फिल्म हॉउसफुल 2 में नजर आयीं थी, इसके बाद वे कई फिल्मो में कम कर चुकी है, फिल्मों में आने से पहले जरीन का वजन 100 किलो था, लेकिन फिल्म वीर को साइन करने के बाद उन्होंने अपना 43 किलो वजन कम किया था। आज वे फिट, हॉट और खुबसूरत अभिनेत्रियो में से एक है।
हुमा कुरैशी
बॉलीवुड की बोल्ड गर्ल हुमा कुरैशी अपने फिल्मी करियर की शुरुआत अनुराग कश्यप की फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से की थी जिसने उन्हें कामयाबी के मुकाम पर पहुंचा दिया था। हुमा को हिंदी सिनेमाजगत में 6 साल हो चुके हैं और इतने कम समय में ही उन्होंने एक से बढ़कर एक किरदार निभाकर इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बना ली। हुमा जब फिल्म जगत में आई थी तब वे थोड़ी मौटी थी लेकिन तब भी वे खुबसूरत दिखती थी लेकिन अब उन्होंने अपना वजन कम करके खुद को और भी खुबसूरत बना लिया है।
दिया मिर्जा
बॉलीवुड अभिनेत्री दिया मिर्जा ने साल 2000 में दिया ने मिस इंडिया एशिया पैसिफिक का ताज जीता। इसी कार्यक्रम में दिया को मिस बिऊटीफुल स्माइल, द सोनी विऊअरज़ चोइस अवार्ड से भी नवाजा गया। इसके बाद दिया ने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया। दिया की फिल्म रहना है तेरे दिल काफी चर्चित फिल्म थी। इसमें फिल्म में उनके अपोजिट आर माधवन नज़र आये थे। इसके बाद उन्होने दीवानापन और तुमको न भूल पाएँगे में काम किया। आखरी बार फिल्म संजू में दिया ने अभिनेता संजय दत्त की वाइफ मान्यता दत्त का किरदार निभाया था।
सारा अली खान
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान ओर अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान ने पिछले साल फिल्म केदारनाथ से डेब्यू किया था और उनकी दूसरी फिल्म सिंबा भी उसी साल आई थी, सारा जल्द फिल्म लव आज कल के सिक्विल में नजर आएँगी साथ ही सारा अली खान फिल्म कुली नम्बर 1 के रीमेक में वरुण धवन के साथ नज़र आने वाली है।
अदा खान
अदा खान एक प्रसिद्ध भारतीय टीवी अभिनेत्री हैं, जिन्होंने टीवी धारावाहिक, नागिन में शेषा की भूमिका के लिए जाना जाता है।उन्होंने मॉडलिंग और प्रिंट विज्ञापनों और टीवी विज्ञापनों जैसे- टाइड नेचुरल, हैवेल्स बल्ब, गोदरेज नंबर 1 इत्यादि के लिए कार्य करना शुरू किया था। इसके बाद, आज अदा टीवी की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसेज़ में से एक हैं। उन्होंने ‘अमृत मंथन’ और ‘नागिन’ जैसे पॉपुलर शोज़ में काम किया है। अदा खान दिखने में बेहद खुबसूरत है, और उनका अभिनय भी बहुत ही अच्छा है।
सना खान
सना खान फिल्म जगत की खुबसूरत अभिनेत्रियो में से एक है, सना खान ने अपने टीवी करियर में अब तक 50 से अधिक शोज़ किये हैं। लेकिन उन्हें छोटे पर्दे पर प्रसिद्धि कलर्स के बहुचर्चित-और विवादित शो बिग बॉस से मिली। इस शो में वह राजीव पॉल और विशाल के साथ इश्क फरमाती हुई नजर आयीं थी। साल 2014 में उन्हें हिंदी फिल्म में काम करने का अवसर प्राप्त हुआ। सोहैल खान निर्देशित फिल्म जय हो में वह एक घमंडी मंत्री की भूमिका निभाती हुईं नजर आयीं थी। साथ फिल्म वजह तुम हो में भी नजर आ चुकी है।
हिना खान

आयशा टाकिया
