फोटो
Bollywood हीरोइनों को ऊपर से नीचे तक कॉपी करती है ये पाकिस्तानी अदाकारा, हुस्न में देती है अच्छे-अच्छों को मात

Bollywood हीरोइनों को ऊपर से नीचे तक कॉपी करती है ये पाकिस्तानी अदाकारा, हुस्न में देती है अच्छे-अच्छों को मात
Pakistani actress Ayeza Khan: पाकिस्तानी एक्ट्रेस ऐजा खान बेहद खूबसूरत हैं. एक्ट्रेस ने कई पाकिस्तानी ड्रामों में काम किया है. ऐजा खान (Ayeza Khan) पाकिस्तान की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक हैं. ऐजा की एक झलक को फैंस दीवाने रहते हैं. एक्ट्रेस ने अपनी नायाब एक्टिंग फैंस के सामने पेश की है. आयजा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. एक्ट्रेस आए दिन अपनी तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं. वो बॉलीवुड एक्ट्रेस को खूब कॉपी करती हैं और उनकी तरह तैयार होकर खूब जलवे बिखेरती हैं. वो सिर से पैर तक हसीनाओं को कॉपी करती हैं.
ऐजा ने किया था एश्वर्या राय को कॉपी
पाकिस्तानी एक्ट्रेस ऐजा खान (Ayeza Khan) ने एश्वर्या राय (Aishwarya Rai) का लुक कापी किया था. ‘हम दिल दे चुके सनम’ में ऐश्वर्या इसी स्टाइल में नजर आई थीं. दोनों ने ही बेबी पिंक कलर का लहंगा कैरी किया है.
काजोल के लुक में ऐजा खान
पाकिस्तानी एक्ट्रेस ऐजा खान (Ayeza Khan) ने काजोल (Kajol) का लुक भी कॉपी किया था. ‘कुछ कुछ होता है’ की अंजली की तरह ही उन्होंने भी छोटे बाल और क्यूट लुक में तस्वीर शेयर की थी.
जब ऐजा खान बनीं माधुरी दीोक्षित
पाकिस्तानी एक्ट्रेस ऐजा खान (Ayeza Khan) एक – दो नहीं बल्कि कई बार माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) जैसे ड्रेस अप हो चुकी हैं. ‘आजा नचले’ फिल्म में माधुरी इस लुक में नजर आई थीं.
पूरी तरह किया माधुरी को कॉपी
ऐजा खान (Ayeza Khan) पहले भी माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) को कॉपी की थीं. दोनों इस फोटो में भी काफी हद तक एक जैसे ही तैयार हैं. ‘तेजाब’ फिल्म में माधुरी दीक्षित ने ऐसा रूप धारण किया था.
जब ऐजा खान बनीं नूर जहां
ऐजा खान (Ayeza Khan), नूर जहां (Noor Jehan) की तरह भी तैयार हो चुकी हैं. उन्होंने उनके आइकॉनिक स्टाइल रीक्रियेट किया था. नूप जहां पाकिस्तानी एक्ट्रेस और सिंगर हैं.
जब ऐजा खान बनीं श्रीदेवी
ऐजा खान (Ayeza Khan) श्रीदेवी की तरह भी ड्रेस अप हुई थीं. उन्होंने श्रीदेवी (Sridevi) की फिल्म ‘चांदनी’ वाला किरदार रीक्रियेट किया था.