लाइफ स्टाइल
अंबानी के घर के कचरे के साथ होता है ये काम, जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान !

दूनिया के सबसे अमीर उद्योगपतियों की लिस्ट में नाम आता है मुकेश अंबानी का। मुकेश अंबानी देश के सबसे अमीर आदमी है, और उनके पास पैसो की कोई कमी नहीं है, उनका परिवार का हर एक सदस्य लक्सरी लाइफ स्टाइल जीता है।मुकेशअंबानी का भारत में सबसे महंगा घर बना हुआ है, जो मुम्बई में है,इसका नाम ‘एंटीलिया’ है।
रिलायंस जियो के मालिक मुकेश अम्बानी की धन संपत्ति के बारे में अंदाज़ा लगाना मुश्किल है,आप 27 मंजिल इस घर की अनुमानित कीमत करीब ग्यारह हज़ार करोड़ है ।जिसमे एक से बढ़ कर एक हाइटेक सुविधाएँ मौजूद है,इस घर के बनने में 17 हजार करोड़ रूपये लगे थे।जब इतना बड़ा घर है तो वहा कचरा होना तो आम बात है, इनके घर में कचरे का निपटारा कैसे किया जाता है, आज हम आपको इनके घर से जुड़ी जानकारी देंगे ।
आप और हम लोग अपने घर का कचरा फेंक देते है,पर मुकेश अंबानी के घर में कचरे को फेंका नहीं जाता है, ये सुनकर आपको हैरानी ज़रूर होगी। तो फिर आप सोच रहे होंगे कि आखिर उस कचरे का क्या किया जाता होगा। तो आइए जानते हैं।
आपको बता दें कि मुकेश अंबानी के घर में कचरे को फेंका नहीं जाता है।बल्कि उसका एक अच्छा इस्तेमाल किया जाता है, मुकेश अंबानी के घर में एक खास सिस्टम है जिससे कचरे से बिजली बनाई जाती है। और इस इस बिजली का इस्तेमाल एंटीलिया में होने वाले बिजली के खर्च को कम करने के लिए किया जाता है।
आपकी जानकारी के लिए बता देते है कीअंबानी के घर में कचरे का अच्छे ढंग से उपयोग करने के लिए सूखा कचड़ा और गीला कचड़ा अलग रखा जाता है, और उसके बाद व्यवस्थित नई टेक्नोलॉजी के जरिए बिजली बनाई जाती है। जी हां हैरान हो गए न लेकिन ये सच है। वैसे आपको बता दें कि ये बिजली इतनी पर्याप्त नहीं होती कि पूरे घर का खर्च उठा सके लेकिन फिर भी बिजली के खर्च को कम करने के लिए यह व्यवस्था की गई है।