बॉलीवुड
TikTok से मशहू र हुई इस लड़की के लिए खुला फिल्मी दुनिया का रास्ता, देखें PICS

इन दिनों सोशल मीडि या ने अनगिनत टैलेंट को जमीन से आसमान तक पंहुचा दिया है. ऐसे ही एक टिकटॉक (TikTok) सेलिब्रि टी ने अपने टैलेंट से लाखों लोगों को अपना दीवाना बना दिया है. जी हां, हम बात कर रहे हैं टिकटॉक स्टार आशना हेगड़े (Aashna Hegde) की. वहीं, आशना हेगड़े की फैन फॉलोइंग कम नहीं है, इन दिनों वह 3 मिलियन लोगों के दिलों में राज कर रही हैं.
जी म्यूजिक कंपनी ने किया कास्ट
लोगों के इस प्यार को देखते हुए जी म्यूजिक कंपनी से आशना और मानव छाबरा को एक बहुत ही अच्छे गाने में कास्ट किया है.
7 लाख से ज्यादा बार देखा गया गाना
गाने का नाम है ‘कॉल वेटिंग’, जिसे यूट्यूब पर 4 दिन के अंदर 7 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
बेहद खुश हैं आशना
आशना अपने इस गाने को बहुत ही अच्छे से प्रोमोट कर रही हैं. इस गाने की सफलता से आशना और मानव दोनों ही बहुत खुश हैं.
चिराग अरोरा हैं गाने के निर्देशक
इस गाने को सिनेराग एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया गया है, इसके निर्माता जी म्यूजिक कंपनी के बिसिनेस हेड अनुराग बेदी और निर्देशक चिराग अरोरा हैं.
सोना मोहपात्रा ने गाया गाना
गाने को अपनी मधुर आवाज सोना मोहपात्रा ने दिया है. (फोटो साभारः सारी तस्वीरें आशना हेगड़े के इंस्टाग्राम अकाउंट से ली गई हैं)