बॉलीवुड
TV शो अनुपमा के कलाकारों को मिलती है इतनी फीस ,जानकार आप हो जाएंगे हैरान

टीवी जगत के कई सिरीयल अपनी स्टोरी को लेकर फैंस के बीच हमेशा सुर्खियों में रहते है.छोटे पर्दे के इन कार्यक्रमों को लेकर घरों ने क्रेज बना रहता है.इन से इमोशनल रूप से जुड़ने के कारण इन सीरियलों का एक भी एपिसोड मिस नहीं किया जाता है.भारतीय घरों में कहा जाता है कि 8 बजे से बाद से टीवी जगत के सीरियल ही देखे जाते है.उनके स्टोरी उनके अभिनय उनके टर्निंग पॉइंट सभी को रोमांचित कर देता है.टीवी जगत के स्टार प्लस के सिरीयल “अनुपमा” की जबरदस्त टीआरपी मिल रहीं है.
इस कार्यक्रम की स्टोरी सभी बेहद पसंद आ रही है.हाल ही के लास्ट एपिसोड में एक नया ट्विस्ट आया है. अभीतक दिखाए गए सिरीयल में अनुपमा स्कूल के बच्चो को कुकिंग क्लास दे रही होती है.इसी भी अचानक क्लास में आग लग जाती है.अनुपमा इस से घबरा जाती है और उसे समझ नहीं आता है क्या करना है.खुद को संभालते हुए अनुपमा खिड़की के कांच को तोड़ते हुए बच्चो को बाहर निकलती है.जब स्वयं अनुपमा बाहर निकलने की कोशिश करती है तो बेहोश होकर गिर जाती है.जबी वहा पाखी आ जाती है उसे अनुपमा को देखकर घबराते हुए समर और वनराज को बुलाती है
.समर अनुपमा को उठाता है.अनुपमा केसे भी कर के बाहर आ जाती है.इसके बाद अनुपमा को मेडिकल रूम में ले जाया जाता है.जब उसकी होश आता है तो उसके दोनो हाथो मे पट्टी और आग से जुलझे हाथो को देखती है तो घबरा जाती है.दूसरी ओर किंजल अपने कलिंग काव्य को मीटिंग की पूरी जिम्मेदारी संभालने को कहती है और कहती है मुझे भरोसा है आप अच्छे से इस जिम्मेदारी को निभायेगे
.कव्या वनराज के बारे में सोचने लग जाती है कि मेरे ऊपर कभी वनराज ने भरोसा नहीं किया.आने वाला सिरीयल काफी दिलचस्प होने वाला है क्योंकि वनराज और अनुपमा एक दूसरे के करीब आने वाले होगे वही दूसरी ओर कव्य और किंजल के बीच आपसी मनमुटाव खत्म होने वाला है.यह सीरियल स्टार प्लस पर सबसे पहले 13 जुलाई 2020 को आया था.इस शो ने जबरदस्त फैंस फॉलोविंग बनाई है