एमटीवी के मशहुर रियलिटी शो इंडिया नेक्स्ट टॉप मॉडल का सीजन 4 खत्म हो चुका है इस सीजन में मॉडलस के काफी टास्क देखे गये एक प्रोफेशनल मॉडल बनने के लिए करीब 16 मॉडल्स ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था।इसी के साथ इस शो को अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा जज कर रही थी।वही प्रतियोगिता में चार जज में मिलिंद सोमण और फैशन फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी भी शामिल हैं।
दरअसल शो के अंतिम पड़ाव में एक टास्क रखा गया था इस टास्क में कंटेस्टेंट तमन्ना शर्मा को चारों जज के सामने परफॉर्म करना था।डांस करने के दौरान अचानक तमन्ना का ब्लाउज खुल जाता है।अपनी इस परफॉर्मेंस के दौरान तमन्ना पिंक कलर की ड्रेस में डांस करने आई थीं लेकिन अचानक वह वॉर्डरोब मालफंक्शन का शिकार हो गईं। इसका मतलब है कि उनके कपड़ों ने उनका साथ नहीं दिया और स्जेट पर लाइफ परफॉर्मेंस में कपड़े खुल गए।
इस टास्क के दौरान स्टेज पर परफॉर्म करने आई मॉडल को जज के सामने डांस करना था, वह कई दिनों से प्रैक्टिस करके तैयार थी। साथ ही खूबसूरती से मन मोहने के लिए हल्के गुलाबी रंग का लहंगा चोली भी पहना हुआ था।पर स्टेज पर अचानक कुछ ऐसा हुआ कि जज क्या सारी दुनिया देखकर हैरान रह गई। मॉडल के कपड़े अचानक खुल गए पर इसकी चिंता किए बिना वो लाइव शो नाचती रही और परफॉर्मेंस को पूरा किया।
खैर तमन्ना के इस आत्मविश्वास को देख जज काफी इंप्रेस हुए और तम्न्ना की बहुत तारीफें भी की बता दें तम्न्ना इस शो में टॉप 4 में जगह बनाने में कामयाब हुई थी लेकिन टॉप 3 में रैंप वॉक में डाइरेक्शन भूल जाने की वजह से तमन्ना आगे प्रतियोगिता का हिस्सा नहीं बन पाई थी।
पहली बार इस सीजन में फिनाले में मॉडल्स को स्विजलैंड ले जाया गया था वही पर इस रियलिटी शो के सीजन 4 का फिनाले आयोजित किया गया था और इसी के साथ इस सीजन की विनर का खिताब उर्वी को दिया गया।