Connect with us

फोटो

Video: Rakhi Sawant का नया Drama, कहा-‘मैं हूं ‘आधे मां’ क्योंकि मैं…

Published

on

Drama queen Rakhi Sawant किसी न किसी वजह से सुर्खियों में आ ही जाती हैं। राखी को अपने बयानों और तस्वीरों की जरिए फैंस का ध्यान उनकी ओर खींचना अच्छे से आता है। बीते दिनों ही वह NRI संग शादी रचाने को लेकर काफी चर्चा में थीं। राखी ने अपनी शादी की तस्वीरों से लेकर honeymoon फोटोस तक फैंस के साथ शेयर की। हालांकि इन images में उनके पति रितेश की झलक देखने को नहीं मिली।

इसी बीच एक बार फिर राखी अपनी एक video के जरिए सुर्खियों में आ गई हैं। Rakhi Sawant ने 24 सितंबर के दिन अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर video शेयर करते हुए बताया कि वो अपने पति के पास london में हैं। इस वीडियो की खास बात यह है कि इसमें वह खुद को ‘आधे मां’ बता रही हैं। राखी video में बोल रही हैं-‘मैं हूं आधे maa । ‘आधे मां’ का मतलब मैं आधे कपड़े पहनती हूं।’


राखी video में fans से ये भी कह रही हैं कि अगर किसी को किसी भी तरह की कोई समस्या है तो वो उनसे कमेंट बॉक्स में बताकर सलाह ले सकता है। हालांकि राखी अपने इस post के बाद social media पर ट्रोल भी हो रही हैं। लोग उनपर जमकर भड़ास निकाल रहे हैं।


बीते दिन Rakhi ने रोते हुए video post किया था। वीडियो में राखी कह रही थीं-‘तुम जो बोलोगे मैं करूंगी, जो बोलोगे सुनूंगी, लेकिन हमें इग्नोर मत करो यार। मैं नहीं रह सकती हूं। आपको मेरे ऊपर जरा भी तरस नहीं आता है ना। मैं आपको बहुत love करती हूं।’


बता दें कि Rakhi ने ने एक interview में बताया था कि उनके पति ritesh शर्मीले हैं। वे मीडिया से दूर रहना चाहते हैं इसलिए अब तक कैमरे के सामने नहीं आए हैं। लेकिन राखी 29 सितंबर से शुरू हो रहे बिग बॉस 13 के ग्रैंड प्रीमियर में perform करेंगी।


‘Big Boss’ में Rakhi ने अपने पति को पहली बार दुनिया के सामने लाने की बात कही थी। खैर राखी सावंत के फैंस को तो उनकी शादी पर भी यकीन नहीं है।

View this post on Instagram

Lelo mera aasirwaad🙏💋

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511) on

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *