दुनिया
Viral Video : लाइव मैच में लड़कियों ने उतारी टी-शर्ट, वजह जानकार रह जाएंगे हैरान

अमेरिका में खेले जा रहे बेसबॉल वर्ल्ड सीरीज के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर वहां मौजूद लोग हैरान रह गए. जिसकी चर्चा स्टेडियम से लेकर सोशल मीडिया पर तक जा पहुंची. इस घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो गया. जिसे लेकर काफी हंगामा भी मचा. तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर पूरा माजरा क्या है….
दरअसल ह्यूसन एस्ट्रोज और वॉशिंगटन नेशनल्स के बीच चल रहे एक मुकाबले के दौरान जैसे ही कैमरा इन दो मॉडल्स पर आया उन्होंने तुरत अपनी टीशर्ट उतर दी. लड़कियों की ये हरकत देखकर वहां मौजूद लोग अवाक रह गए. सिर्फ दर्शक ही नहीं बल्कि इन लड़कियों को देखकर खिलाड़ी भी हैरान रह गए.
उन्होंने जैसे ही हंगामा सुन उधर देखा तो अपनी नजरें फेर लीं.हालांकि इस दौरान कुछ लोग मोबाइल निकालकर फोटो भी खींचते दिखे. इसके बाद तुरंत हंगामा मच गया और मैदान के गॉर्ड उन दोनों तक पहुंच गए और दोनों को स्टेडियम से बाहर निकाला.
द सन की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस घटना के कारण दोनों मॉडल्स पर उस स्टेडियम में घुसने पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया है.
हालांकि जूलिया रोज ने खुद पर लगे बैन के बाद एक बयान में कहा कि हम दूसरे स्टेडियम में जाकर भी ऐसा ही करेंगे.
¡VETADAS🥺! Las modelos Lauren Summer y Julia Rose fueron vetadas por la MLB⚾️ luego de mostrar los senos al pitcher de Astros, Gerrit Cole, para desconcentrarlo en el quinto juego de la #SerieMundial. pic.twitter.com/rdzSObkhp9
— Toque Sports (@ToqueSports) October 28, 2019
एक रिपोर्ट के मुताबिक दोनों मॉडल्स ने मैच देखने के लिए 60 हजार पाउंड रु. खर्च किए. हालाकिं लॉरेन और जूलिया रोज का कहना है कि उन्होंने इस मैच के लिए 55 लाख रु. खर्च किए हैं.
इस घटना को लेकर जूलिया ने बताया कि उन्होंने यह सब ब्रेस्ट कैंसर की अवेयरनेस के लिए किया है. उनका कहना है कि अमेरिका में बेसबॉल मैच को ज्यादा लोग देखने आते हैं इसलिए हमने ऐसा किया है.जूलिया ने आगे कहा कि फुटबॉल में आपके ऊपर कैमरा आना असंभव होता है. इसलिए मैंने बेसबॉल मैच में ये किया.
आपको बता दें कि जूलिया रोज ने जब से बेसबॉल स्टेडियम में टीशर्ट उतारी है तब से लेकर उन्हें इंस्टाग्राम पर 3.2 मिलियन लोग फॉलो कर चुके हैं.