Connect with us

फोटो

Gauahar Khan की स्कर्ट जब पीछे से खुल गई थी, एक्ट्रेस ने उस हालात में किया कुछ ऐसा..

Published

on

नई दिल्ली: एक्ट्रेस गौहर खान (Gauahar Khan) इन दिनों अपने पति के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं. फिलहाल वो मॉस्को पहुंची हैं और वहां से खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर रही हैं. गौहर खान फिलहाल अभी एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं लेकिन वो एक सफल मॉडल रह चुकी हैं और मॉडलिंग के दौरान उनके साथ कुछ ऐसा हुआ था कि वो शर्म के मारे पानी-पानी हो गई थीं.

Gauhar Khan Goof up -- Gauhar Khan Goof up at Lakme India Fashion Week  Picture # 23618

गौहर का थ्रोबैक वीडियो

गौहर खान (Gauahar Khan) मॉडलिंग की दुनिया का जाना-माना नाम है. बड़े-बड़े डिजाइनर्स के फैशन शो में वो अक्सर रैंप वॉक करती दिखाई देती हैं, लेकिन एक बार उन्हें ये वॉक काफी भारी पड़ गई थी. बहुत साल पहले एक्ट्रेस लैक्मे फैशन वीक के तहत रैंप वॉक के लिए उतरी थीं. इस दौरान उन्होंने गोल्डन टॉप और नीचे ब्लैक स्कर्ट पहनी हुई थी.

Pin on Latest Bollywood News

फट गई थी स्कर्ट

वॉक करते हुए जैसे-जैसे गौहर (Gauahar Khan) आगे बढ़ रही थीं, उनकी स्कर्ट की सिलाई पीछे से खुल रही थी. एक्ट्रेस को इस बात का अंदाजा हुआ कि कुछ गड़बड़ है. उन्होंने जब अपनी स्कर्ट को पीछे से टटोला तो उन्हें पता लगा कि उनकी पीछे से स्कर्ट खुल गई है. हालांकि, एक्ट्रेस बिल्कुल भी सकपकाई नहीं. बेहद समझदारी से उन्होंने उस हालात में खुद को कूल रखा और अपनी वॉक को पूरा किया.

Allposters: Gauhar Khan Wardrobe Malfunction

गौहर का काम

वर्कफ्रंट की बात करें तो गौहर खान (Gauahar Khan) ‘बिग बॉस 14’ (Bigg Boss 14) का हिस्सा थीं. वे शो में 2 हफ्तों के लिए शामिल हुई थीं. इसके अलावा वे सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की वेब सीरीज ‘तांडव’ (Taandav) में भी अहम रोल प्ले करती नजर आई थीं.

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *