Connect with us

बॉलीवुड

जब राज बब्बर ने तोड़ा था रेखा का दिल, रोते हुए खाली पैर ही सड़कों पर दौड़ पड़ी थी!

Published

on

रेखा की प्रेम कहानियों में एक लव स्टोरी ऐसी भी है, जिसका जिक्र कम ही सुनने को मिलता है, ये लव स्टोरी थी, राज बब्बर के साथ।

बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा ने सालों तक फिल्म इंडस्ट्री पर राज किया, एक समय था, जब हर बड़ा स्टार उनके साथ फिल्म करना चाहता था, रेखा का फिल्मी करियर जितना सफल रहा, उतनी ही ज्यादा असफल रही उनकी निजी जिंदगी, अपनी लव लाइफ में उनका नाम कई एक्टर्स के साथ जुड़ा, लेकिन प्यार अपनी मंजिल तक नहीं पहुंच सका, ऐसा ही रिश्ता उनका राज बब्बर के साथ भी रहा।

राज बब्बर के साथ रिश्ता

रेखा की प्रेम कहानियों में एक लव स्टोरी ऐसी भी है, जिसका जिक्र कम ही सुनने को मिलता है, ये लव स्टोरी थी, राज बब्बर के साथ, एक्टर तब अपनी पत्नी स्मिता पाटिल के निधन के दुख के

दौर से गुजर रहे थे,रेखा का भी अमिताभ बच्चन के साथ ब्रेकअप हो चुका था, दोनों के दर्द ने उन्हें करीब लाने में बड़ी भूमिका निभाई थी।

बढी नजदीकियां

80 के दशक में राज और रेखा की बढती नजदीकियों ने खूब सुर्खियां बटोरी थी, रेखा राज की दुल्हन बनना चाहती थी, लेकिन राज बब्बर इस रिश्ते को नाम देने से कतरा रहे थे,

दरअसल राज बब्बर अपनी पहली पत्नी नादिरा के पास वापस लौटना चाहते थे, उन्होने एक दिन रेखा को ये बात बताई तो रेखा उनसे लड़ पड़ी, दोनों के बीच खूब बहस हुई।

नंगे पैर चली गई

जुहू के आस-पास दोनों के बीच इस बहस में बात इतनी बिगड़ गई, कि एक्ट्रेस नंगे पैर ही राज के पास से उठकर चली गई, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रेखा नंगे पांव सड़क पर दौड़ रही थी,

हालांकि रेखा ने बाद में ऐसी किसी घटना से इंकार कर दिया, लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्होने रेखा को नंगे पैर दौड़ते देखा है, एक इंटरव्यू में राज बब्बर ने भी रेखा के साथ अफेयर की बात कबूली थी, उन्होने कहा था कि हां हमारे रिश्ते ने मेरी काफी मदद की, कुछ हालातों की वजह से हम एक-दूसरे के करीब पहुंचे, एक समय बाद रेखा ही इस रिश्ते से बाहर हो गई, वैसे मैं रेखा के साथ वैसा महसूस नहीं करता था, जैसे स्मिता के साथ करता था, वो इंटेनसिटी नहीं थी हमारे बीच, दूसरी ओर मैं ये भी नहीं कह सकता है कि हम दोस्त थे।

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *