मनोरंजन
WWE रेसलर्स की बेटियां कोई ब्यूटी क्वीन तो कोई एक्ट्रेस, लेकिन खूबसूरती सबकी कयामत हैं
९० के दशक में वो दौर था जब हमें WWE रेसलर्स बड़े ही खतरनाक और खूंखार लगते थे उस ज़माने में सभी के घर टीवी नहीं होते थे इस वजह से कभी लोग किसी गली में खड़े होकर तो कहीं किसी के घर में अपने पसंदीदा WWE रेसलर्स को देखा करते थे | हल्क होगन, रिक फ्लेयर, मिस्टर मॅकमहन इन रेसलर्स ने तो रिंग को कभी का अलविदा कह दिया हैं लेकिन इनकी बेटियों को देखकर आपका दिल खुश हो जायेगा |
चलिए जानते हैं ऐसे ९ WWE रेसलर्स की बेटियों के बारे में जिनमे से को ब्यूटी क्वीन हैं तो कोई एक्ट्रेस तो कुछ WWE रेसलर्स हैं :
हल्क होगन : इनका नाम WWE के उन सितारों में शामिल हैं जो सबसे बड़े रेसलर्स माने जाते थे अब वो रिंग को अलविदा कह चुके हैं लेकिन उनकी बेटी ब्रूक होगन कई टीवी शोज में नज़र आ चुकी हैं इसके अलावा कई मर्तबा वो साल २००६ में रिंग में फाइट करते भी नज़र आयी थीं |
रॉडी पाइपर : WWE स्टार्स रॉडी पाइपर ६१ साल के हो चुके हैं और एक्टिंग भी करते हैं उनकी की बेटी एरियल टील टम्ब्स एक एक्ट्रेस हैं। एरियल कई हॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।
डायमंड डलास पेज : ६१ की उम्र हो चुकी हैं अब डायमंड डलास पेज की अब वो फिटनेस ट्रेनर, मोटिवेशनल स्पीकर और कलाकार हैं | उनकी बेटी ब्रिटनी काफी खूबसूरत और आकर्षक हैं और पेशे से योगा टीचर हैं |
जिम नीडिहार्ट : रिटायर होने के बाद अब इनकी बेटी ने भी यही पेशा चुना हैं उनका नाम नाताल्या हैं और wwe के बड़े महिला रेसलर्स में उनका नाम शुमार हैं |
सैंटिनो मारेला : रिटायरमेंट के बाद उन्होंने स्पॉट्स.नेट को ज्वाइन कर लिया हैं उनकी उम्र ४३ साल हैं और मार्शल आर्ट ऑफ़ प्रोफेशनल फाइटिंग की ट्रेनिंग भी देते हैं | इनकी बेटो बियांका कैरली बहुत खूबसूरत हैं। उन्होंने बियांका साल 2013 मिस टीन ओंटारियो का खिताब भी अपने नाम किया था |
स्टेफ़नी मैकमोहन : ये मोहतरमा WWE चेयरमैन विन्स मैकमोहनकी लाड़ली बेटी हैं जिन्हे वो कई बार रिंग में जनाब-सनाब चीज़ें करने के लिए भी फाॅर्स कर चुके हैं और रेस्टलेर ट्रिपल की पत्नी हैं और पिता के साथ मिलकर ववे चलाती हैं |
मिक फॉले : WWE मिक फॉले भी काफी बड़े रेसलर रह चुके हैं और ५५ की उम्र पार कर चूक हैं उनकी बेटी नोले फ़ॉले बेहद हॉट हैं और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं।
रिक फ्लेयर : नाताल्या की तरह WWE सुपरस्टार रिक फ्लेयर की बेटी शेर्लोट ने भी अपने पिता के ही प्रोफेशन को चुना हैं उनकी गिनती एक बड़े महिला रेसलर्स के रूप में शुमार हैं |